Father's Day 2024 Kab Hai: कब है फादर्स डे 2024? जानें इस खास दिन का महत्व, इतिहास और कैसे करें सेलिब्रेट?

Happy Father's Day Kab Hai 2024 (फादर्स डे 2024 कब है): हर साल जून के महीने में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन अपने प्यारे पापा को थैंक्यू बोलने का और उन्हें स्पेशल फील करवाने का है। आइये जानते हैं कि इस साल फादर्स डे कब है, फादर्स डे क्यों मनाया जाता है और फादर्स डे का क्या इतिहास है। इतना ही नहीं, ये भी कि फादर्स डे कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं।

When Is Father's Day 2024

When Is Father's Day 2024

Happy Father's Day Kab Hai 2024 Mein (कब है फादर्स डे 2024): हमारे पापा बरगद का वो पेड़ हैं, जो हमें जिंदगी की हर धूप से बचाकर रखते हैं। वो सिर्फ देना जानते हैं और परिवार की खुशी में ही खुश हो जाते हैं। आप मां को तो बड़ी आसानी से आई लव यू बोल देते हैं, लेकिन पिता से प्यार जताना भी आसान नहीं होता। इसलिए फादर्स डे खास है। फादर्स डे अपने प्यारे पापा के इसी त्याग और समर्पण को सेलिब्रेट करने का दिन है। इस दिन आप अपने पापा को ये बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इस दिन को आप अपने पापा के साथ कई तरीके से सेलिब्रेट भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस साल फादर्स डे किस दिन मनाया जाएगा। इस दिन का क्या इतिहास है और हम फादर्स डे क्यों मनाते हैं। इसी के साथ हम आपको फादर्स डे सेलिब्रेट करने के कुछ जोरदार आइडियाज भी बताएंगे।

कब है फादर्स डे 2024?

फादर्स डे को हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। 2024 में 16 जून को हैप्पी फादर्स डे मनाया जाएगा है। इस दिन को आप अलग अलग तरीकों से पापा को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

फादर्स डे का इतिहास -

फादर्स डे का इतिहास शायद ही कोई जानता हो। इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई थी। पहली बार वर्ष 1907 में अनिधिकृत रूप से ‘फादर्स डे’ मनाया गया था, जबकि आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत साल 1910 में हुई थी। 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में अमेरिका निवासी सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की महिला ने ‘फादर्स डे’ मनाने का प्रस्ताव पेश किया था। पहले तो लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया लेकिन कुछ समय बाद लोगों को डोड का प्रस्ताव अच्छा लगा। उन्हें पिता के महत्व का एहसास हुआ। दरअसल, स्मार्ट डोड जब बहुत छोटी थीं तब उनकी मां का निधन हो गया, जिसके बाद उनके पिता विलियम स्मार्ट ने ही उनकी और उनके भाई-बहनों की देखभाल की थी। डोड अपने पापा से बेहद प्यार करती थीं।

फादर्स डे का महत्व -

यूं तो हर दिन पिता का दिन होता है। पापा के साथ तो रोज ही समय बिताना चाहिए, लेकिन नौकरी या पढा़ई की वजह से हम हर समय साथ नहीं रह पाते हैं। ऐसे में फादर्स डे का दिन खास बन जाता है। पापा अपने बच्चों के लिए सबकुछ करते हैं। ये दिन पिता के त्याग का सम्मान करने के लिए खास है। इस दिन पापा को ये बताना या जताना जरूरी है कि उनसे ही पूरा परिवार है। वो परिवार की एक मजबूत नींव हैं और परिवार के सभी लोग उनसे कितना प्यार करते हैं।

कैसे करें फादर्स डे सेलिब्रेट -

1. फादर्स डे के दिन अपने पापा को गिफ्ट दें।
2. आप अपने पापा को किसी रेस्त्रां या होटल में लेकर जा सकते हैं और उनका फेवरेट खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं।
3. अगर आपके पापा भी बाहर का खाना नहीं पसंद करते हैं तो आप खुद उनके लिए घर में खाना बना सकते हैं।
4. इस दिन आप पापा के लिए केक लेकर आ सकते हैं।
5. आप अपने पापा को फादर्स डे का कार्ड भी दे सकते हैं।
6. बर्थडे पार्टी की तरह ही आप फादर्स डे की पार्टी कर सकते हैं, जिसमें आप पापा के दोस्तों को न्योता दे सकते हैं।
7. पूरा दिन पापा के साथ रहकर उनसे बातें भी करें, उनकी तबीयत, मन की बात जानने की कोशिश करें।
8. फादर्स डे पर पापा और मम्मी को साथ में लंच या डिनर डेट पर भेज सकते हैं। अब मम्मी के साथ से ज्यादा खुशी पापा को और कैसे मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited