Father's Day Poem in Hindi: पिता को प्यार जताने के लिए भेजें ये 5 कविताएं, फादर्स डे पर विश करने के लिए हैं बेस्ट

Father's Day Poem, Fathers Day Special Wishes (Papa Ke liye 2 line): आज फादर्स डे (Happy Father's Day Wishes in English) सेलिब्रेट किया जा रहा है। अपने पापा के लिए आप इस दिन सुंदर-सी कविता लिख सकते हैं और अगर आपको कविता (Fathers Day par Hindi Kavita) लिखनी नहीं आती तो आप हमारी मदद ले सकते हैं। जी हां, आज हम यहां फादर्स डे (Fathers Day Quotes) के लिए स्पेशल कविताएं लेकर आए हैं।

Father's Day 2024 Hindi Kavita

Father's Day 2024 Poem in Hindi: हर किसी के जीवन में पिता का सबसे अहम स्थान होता है। अगर मांओं के पास लोरियां होती हैं तो पिताओं के पास होती हैं थपकियां। दरअसल बच्चों के लिए ये थपकियां ही पिता का रूप हैं। थपकियां बच्चा देख नहीं पाता लेकिन मां की लोरी के साथ इन्हें महसूस करता है। सही मायनों में कहा जाए तो पिता होने का सही अर्थ ही है महसूस करना (Poem On My Father)। पिता वो हैं जौ भले दिखाई ना दें फिर भी शामिल रहते हैं। हम बच्चों के लिए पिता हमेशा बैकस्टेज पर काम करने वाले क्रू की तरह होते हैं। पिता (Papa Ke Liye Kavita) पीछे रहकर हमारे जीवन को सुंदर बनाने के लिए मेहनत करत रहते हैं। वे कभी सामने नहीं आते लेकिन आपके जीवन को सुंदर बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं।
पिता के बलिदानों के लिए यूं तो पूरा जीवन भी कम पड़ जाए, फिर भी हर साल एक खास दिन उन्हें समर्पित किया जाता है। ये दिन कहलाता है फादर्स डे। इस साल फादर्स डे आज 16 जून को मनाया जा रहा है। फादर्स डे पर अगर आप भी अपने पिता को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उन्हें नीचे दी गई खूबसूरत कविताएं (Father's Day 2024 Poems) भेज सकते हैं:

Fathers Day Poem in Hindi | फादर्स डे पर कविता

मेरे मन का आधा साहस आधा डर थे बाबू जी: आलोक श्रीवास्तव
घर की बुनियादें दीवारें बाम-ओ-दर थे बाबू जी
End Of Feed