Fathers Day Quotes in Sanskrit: पिता परं दैवतं मानवानाम्..., फादर्स डे पर इन संस्कृत श्लोक और कोट्स से दें शुभकामनाएं

Fathers Day Quotes in Sanskrit, Happy Fathers Day Wishes, Fathers Day Shayari: पिता परं दैवतं मानवानाम्! अर्थात- पिता मनुष्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ देवता है। इस फादर्स डे आप अपने पिता को सनातन धर्म की भाषा यानी संस्कृत में बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Fathers Day Quotes in Sanskrit, Happy Fathers Day Wishes (Istock)

Fathers Day Quotes in Sanskrit, Happy Fathers Day Wishes, Shayari in Sanskrit: आज दुनियाभर में बेहद धूमधाम से फादर्स डे यानी पिता दिवस मनाया जा रहा है। पिता हम सभी के जीवन का आधार होते हैं। उनका दर्जा ईश्वर से ऊंचा है।कहा गया है- पिता परं दैवतं मानवानाम्! अर्थात- पिता मनुष्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ देवता है। हमारे वेद और पुराणों में पिता की महिमा का उल्लेख एक नहीं बल्कि हजारों बार किया गया है। भगवान राम ने अपने पिता की आज्ञा मानकर 14 वर्ष का वनवास स्वीकार कर लिया था। गणेश भगवान ने माता और पिता की परिक्रमा कर प्रथम पूज्य का दर्जा पाया। संस्कृत में पिता की महिमा खूब गायी गई है। अंग्रेजी और हिंदी में Fathers Day Shayari, Miss you daddy Shayari, Fathers Day Wishes के साथ साथ इस फादर्स डे आप अपने पिता को सनातन धर्म की भाषा यानी संस्कृत में बधाई संदेश भेज सकते हैं। संस्कृत के श्लोकों से आप फादर्स डे की बधाई भेज सकते हैं।

Fathers Day Quotes in Sanskrit, Happy Fathers Day Wishes, Shayari in Sanskrit

माता गुरुतरा भूमेः पिता चोच्चतरं च खात्।

भावार्थ - माता पृथ्वी से भारी है। पिता आकाश से भी ऊंचा है।

End Of Feed