Father's Day Shayari: हैपी फादर्स डे की शायरी हिंदी में, इन फनी और इमोशनल 2 लाइंस से पापा के साथ मनाएं ये खास दिन

Fathers day shayari 2 lines In hindi: फादर्स डे के खास मौके पर हम आपके लिए पिता पर प्यार भरे विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस, स्टेटस और फोटोज लेकर आए हैं। इसे पापा संग साझा कर आप उनके कदम चूम सकते हैं। यकीन मानिए खुश होकर वो आपको गले लगा लेंगे।

Fathers Day Shayari 2 lines

Fathers Day Shayari 2 Lines: शायराने अंदाज में दें पापा को फादर्स डे की शुभकामनाएं

Fathers day shayari 2 lines In hindi: जिस प्रकार बिना बाती के दीपक का कोई मोल नहीं है, ठीक उसी प्रकार बिना पिता के जिंदगी वीरान होती है। पिता परिवार की वो नींव है, जो अपने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर (Fathers day shayari 2 lines In hindi) देता है। पिता के सम्मान में हर साल जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पिता के साथ बचपन की यादों को ताजा कर उनके कदमों को चूम गले लगा सकते हैं। इस खास मौके को और भी शानदार बनाने के लिए हम आपके लिए शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज और मैसेजेस लेकर आए हैं। इसे अपने पापा के संग शेयर कर खुशियां बांट सकते हैं।

Fathers day shayari 2 linesमेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता

मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।

Happy Fathers Day 2023

पिता दिवस की शुभकामनाएं!

खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होते हैं

Happy Fathers Day Papa

Fathers day shayari 2 lines In hindiपिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है,

वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,

वही खुदा वही मेरे भगवान हैं,

Happy Father's Day

मुझे रख दिया छाँव में,

खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है एक फरिश्ता,

अपने पिता के रूप में...

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers day Shayari 2 Linesमैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया,

जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया !

Happy Father's Day Papa

आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हो,

आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो,

दुनिया में मेरे पसंदीदा व्यक्ति को हैप्पी फादर्स डे 2023!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited