Femina Miss India 2024: बेनेट यूनिवर्सिटी पहुंची मिस इंडिया 2024.. बच्चों संग खेल-कूद में की जिंदगी बदल देने वाली बातें, यहां पढ़ें
Femina Miss India 2024 (फेमिना मिस इंडिया 2024): फेमिना मिस इंडिया विनर रहीं निकिता पोरवाल और उनके साथ रनर अप रहीं रेखा व आयुषी आज ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी पहुंची थीं। यूनिवर्सिटी के बच्चों के साथ मिस इंडिया ने खूब अच्छा समय बिताया और उनके साथ अपनी जर्नी साझा की व मार्गदर्शन किया।
Femina miss india 2024 nikita porwal visited bennett university
Femina Miss India 2024 (फेमिना मिस इंडिया 2024): ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित विश्वविध्यालय बेनेट यूनिवर्सिटी की ज़मीन आज मिस इंडिया 2024 के आने से और खिल उठी। फेमिना मिस इंडिया 2024 बनीं निकिता पोरवाल और उनके साथ पहली रनर अप रेखा पांडे व दूसरी रनर अप आयुषी ढोलकिया आज यूनिवर्सिटी के बच्चों के साथ अपनी जीत के खूबसूरत सफर में आए उतार चढ़ाव साझा करने तो उन्हें मोटिवेट करने पहुंची थीं। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के साथ बहुत ही शानदार बातचीत में तीनों में अपनी जर्नी, सपने और कभी हार न मानने के जज्बे को जिंदा रखने की बातें की.. यहां देखें मिस इंडिया 2024 ने क्या कहां -
मिस इंडिया 2024 का खिताब जीतने वाली मध्य प्रदेश उज्जैन की निकिता पोरवाल ने बहुत ही शानदार अंदाज में अपना सफर सभी से साथ साझा किया। उन्होने बताया कि कैसे ग्लोबल मंच पर भारत को रिप्रेजेंट करना बड़े गर्व की बात होने के साथ साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है। निकिता ने कहा कि, "ग्लोबल मंच पर भारत को रिप्रेजेंट करना, लाखों लड़कियों के सपनों का चेहरा बनना तो भारत और उसकी संस्कृति की आवाज़ बनना काफी महत्वपूर्ण कार्य है। मैं केवल मॉर्डन भारत को नहीं बल्कि यहां कि संस्कृति को भी आगे ले जाना चाहती हूं और मैं आशा करती हूं कि आप मेरा और नंदिनी गुप्ता का समर्थन करेंगे। जो मेरे साथ मिस वर्ल्ड 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी, ताकि हम ताज घर ला सकें"
Femina Miss India 2024 Nikita Porwal and other runner ups
वहीं फेमिना मिस इंडिया 2024 की 1st रनर अप तो टाइम्स मिस ब्यूटिफुल स्माइल और टाइम्स मिस फोटोजेनिक का खिताब जीतने वाली रेखा पांडे ने भी बखूबी पर्दे के पीछे से लेकर पर्दे के बीच तक जाने के सफर की कहानी शेयर की। उन्होने बताया कि, उन्होने एक लंबा समय कैमरा के पीछे बिताया है, सालों उन्होने रियलिटी शो के पीसीआर डिपार्टमेंट में काम किया है। लेकिन उनकी जिंदगी ने 360 डिग्री का चक्कर काट लिया है, जब से वे खुद कैमरा के सामने आईं हैं। रेखा ने कहा "पूणे में जब से मैने फिल्मों और मास कम्यूनिकेशन के बारे में पढ़ा है, तभी से मेरा जुनुन इस दिशा में है जो कि मेरे सपने पूरे करने में बहुत काम आया है। 29 बहुत ही खूबसूरत लड़कियों के साथ मुकाबला करना बहुत ही चुनौतियों वाला था। लेकिन मैने खुद पर विश्वास किया और संस्थान ने भी मुझमें जज्बा देखा"
Bennett University
मिस इंडिया 2024 की 2nd रनर अप रहीं आयुषी अपने यंग लड़कियों के लिए किए गए सोशल वर्क के लिए अच्छी पहचान रखती हैं। आयुषी ने कहा कि, असली खूबसूरती आपकी हिम्मत और ग्रेस में ही है। वहीं आपको किसी भी सही पल के लिए इंतजार नहीं करते रह जाना चाहिए, बल्कि हर अवसर और पल को अपने लिए सही बनाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited