क्या आप भी इस त्योहार पर ट्राई करना चाहते हैं कुछ अलग मिठाई, जरूर बनाएं ये स्ट्रॉबेरी हलवा

Festival Season 2022 : सूजी, बेसन, गाजर, आटे का हलवा ये सब तो सदाबहार फ्लेवर हैं लेकिन क्या आपने कभी स्ट्रॉबेरी हलवा खाया है। इसका स्वाद बेहद अच्छा होता है। ये खासकर बच्चों को पसंद आता है। इसे बनाना भी बेहद आसान होता है।

Strawberry Halwa

मुख्य बातें
  • स्ट्रॉबेरी हलवा आपकी सेहत के लिए भी है अच्छा।
  • बेहद आसान है बनाना, बच्चों को आता है बेहद पसंद
  • स्ट्रॉबेरी खाने के होते हैं कई फायदे, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी अच्छी

Tasty Sweet Recipe : त्योहारों का सीजन आ गया है और इन दिनों में मीठे का बहुत ही क्रेज होता है। मीठे के बिना मानों फेस्टिवल अधूरा रह जाता है। दूसरी ओर लोगों को डाइट का भी पूरा ध्यान रखना होता है। आटा, बेसन और सूजी के हलवे में काफी कैलोरीज होती हैं। ऐसे में क्यों न इस बार एक ऐसा हलवा ट्राय करें जो टेस्ट में बहुत अच्छा हो, लेकिन जिसमें कैलोरीज कम हो। ऐसी ही एक डिश है स्ट्रॉबेरी का हलवा। ये टेस्ट में डिफरेंट भी होता है और देखने में भी बहुत अच्छा लगता है। इसे बनाना बेहद आसान होता है और यह बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि-

हलवा बनाने के लिए जरूरी सामग्री

- 1 कप स्ट्रॉबेरी

- आधा कप सूजी

- आधा कप चीनी

- एक गिलास पानी

- आधा कप घी

- 6 से 7 काजू, बादाम

- 4 छोटी इलाइची, पिस्ता, किशमिश

End Of Feed