Firni Recipe: ईद पर घोले मिठास का ज़ायका! देखें ईद स्पेशल लजीज फिरनी खीर बनाने की आसान सी रेसिपी

Firni recipe Eid 2023 (फिरनी की रेसिपी): ईद का त्योहार बस आने ही वाला है, ईद पर दावत रख रहे हैं और मेहमानों के लिए कुछ लजीज मीठा बनाने का मन है। तो फिरनी खीर से बेहतर ईद के लिए क्या ही हो सकता है, देखें ईद पर बनाने के लिए स्पेशल फिरनी की आसानी सी रेसिपी।

Firni recipe eid 2023 recipe in hindi phirni kaise banaye eid al adha

Phirni recipe Eid 2023 (फिरनी की रेसिपी): ईद का त्योहार बस दस्तक देने ही वाला है, इस साल बकरा ईद 29 जून को मनाई जानी है। ईद पर नमाज़ पढ़ने के साथ साथ परिवार संग लजीज ज़ायकेदार खाने का लुत्फ उठाने का भी अलग ही मज़ा है। अब ईद की दावत में मिठाई न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इस ईद आप भी घर पर ही स्वादिष्ट मिठाई बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं। देखें ईद स्पेशल फिरनी खीर की रेसिपी, जो स्वाद में तो नंबर वन है कि साथ ही जिसे बनाना भी बहुत ही आसान है।

Firni Recipe in Hindi, ईद की फिरनी खीर बनाने की रेसिपी

ईद पर क्लासिक इंडियन स्टाइल वाली फिरनी बनाकर त्योहार का रंग और खुशहाल बनाना चाहते हैं। तो 4 लोगों के हिसाब ये रेसिपी बेस्ट ही है, देखें 25 मिनट में तैयार होने वाली फिरनी की विधि -
End Of Feed