Saree blouse designs for Navratri: फटी की फटी रह जाएंगी ननद-भाभी की आंखें, बस नवरात्रों में पहने ये साड़ियां

Banarasi silk saree blouse for Navratri (नवरात्रि की साड़ियां): नवरात्रों में जमकर अपना हुस्न फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो सोनम बाजवा से लेकर आलिया-दीपिका तक की ये साड़ियां आपके ऊपर खूब जचेंगी। देखें नवरात्रि पूजा से लेकर डांडिया नाइट तक के लिए साड़ियों का शानदार कलेक्शन, जिन्हें आप हॉट डिजाइनर ब्लाउज के साथ जमकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Red saree blouse designs for navratri mata ki chowki alia bhatt parineeti silk banarasi sequin saree blouse back designs

Saree Blouse designs for Navratri: नवरात्रों में साड़ी पहन बहुत ही सुंदर हसीन लुक फ्लॉन्ट करना है, तो आलिया भट्ट की रानी स्टाइल वाली साड़ियों से लेकर जान्हवी शनाया की सीक्वेंस वर्क वाले साड़ी ब्लाउज भी कम नहीं लगेंगे। देखें नवरात्रि पूजा के लिए लाल साड़ी डिजाइन्स से लेकर स्टाइलिश और मॉडर्न अंदाज वाली साड़ियां, जो यंग गर्ल्स क्लासी ड्रेप के साथ डांडिया नाइट में पहन सबको अपने हुस्न का दीवाना बना सकती हैं।

First day of Navratri color saree blouse designs

लाल सीक्वेंस साड़ी

Red saree for Navratri

लाल रंग की ये सीक्वेंस वर्क की साड़ी अपने आप में ही गजब ढा रही है, आप इसे डांडिया नाइट के लिए ओपन पल्ला स्टाइल में खूब फ्लॉन्ट कर सकती हैं। ऑक्सीडाइज्ड मांग टीका और ईयररिंग्स इसके साथ खूब जचेंगे।

End Of Feed