vitamin d sources: धूप के अलावा इन 5 चीजों से भी कर सकते है विटामिन डी की कमी

विटामिन डी हमारी बॉडी के लिए सबसे है। इसका का सबसे अच्छा सोर्स धूप होती है , इसलिए इसे सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है ।

vitamin d sources: विटामिन डी हमारी बॉडी के लिए सबसे है। इसका का सबसे अच्छा सोर्स धूप होती है , इसलिए इसे सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है । विटामिन डी हमारी हड्डियों और दांतों को हेल्थी रखता है।इसकी कमी से शरीर में कई बीमारियां हो सकती हैं। आंकड़े बताते हैं कि दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा विटामिन डी की कमी से जूझ रहा है। सुबह की धूप विटामिन डी को बढ़ाने का सबसे अच्छा स्त्रोत है।इसके अलावा आप अपनी डाइट में ये चीजें शामिल कर भी विटामिन डी ले सकते है ।

संबंधित खबरें

Mushroom :

मशरूम को डाइट में शामिल करना शाकाहारी लोगों के लिए विटामिन डी का सबसे बढ़िया विकल्प है। इसमें विटामिन डी2 होता है जो हमारे शरीर में हुई विटामिन डी की कमी को पूरा करने में मदद करता है । मशरूम धूप में ज्यादा रहते हैं ,इसलिए उनमें विटामिन डी भरपूर मात्रा पाई जाती है। हालांकि , मशरूम की अलग अलग किस्में होती है जिसमें विटामिन डी की मात्रा भी अलग अलग होती है। जंगली मशरूम में अधिक विटामिन डी पाया जाता है। मशरूम को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले उसकी अच्छे से जांच कर लें।

संबंधित खबरें

Egg yolk:

एग योल्क में भरपूर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है।हर रोज डाइट में शामिल करने से यह आपके शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करता है। पूरे अंडे के मुकाबले योल्क में ज्यादा विटामिन डी होता है। फ्री रेंज या चारागाह की मुर्गियों के अंडों में विटामिन डी की मात्रा ज्यादा होती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि मुर्गियां जितना अधिक सूरज की रोशनी में रहेगी उनके अंडे में विटामिन डी की मात्रा उतनी अधिक होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed