अलसी के बीजों से ऐसे बनाएं DIY हेयर मास्क, रेशम से लहराने लगेंगे रूखे बेजान बाल

Flax Seeds Hair Mask For Silky Hair: बदलते मौसम में बाल काफी रूखे और बेजान होने लगे हैं। खासतौर से ठंड में गर्म पानी से बाल धोने से समस्या और बढ़ गई है। अगर आप भी रफ बालों से परेशाना हैं तो इसके लिए घर में बना ये DIY अलसी हेयर मास्क ट्राई करें।

how to make flax seed hair mask

Flax Seeds Hair Mask For Silky Hair: सॉफ्ट, सिल्की और लहराती जुल्फें आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं, आजकल फ्रीजी और रफ बालों को स्मूद बनाने के लिए तरह-तरह के मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं। शैंपू से लेकर कंडीशनर और हेयर मास्क से लेकर सीरम तक बालों को सिल्की बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। पार्लर में हेयर स्पा, प्रोटीन ट्रीटमेंट और हेयर कैरोटीन से बालों को सिल्की बनाया जाता है। अगर आप इन उपायों को नहीं करना चाहते तो घर में बड़ी आसानी से बालों को सिल्की बना सकते हैं। इसके लिए अलसी के बीजों से बना जेल का इस्तेमाल करें। इससे रूखे और उलझे हुए बाल एकदम मुयालम हो जाएंगे। आइये जानते हैं अलसी के बीजों से कैसे तैयार करें हेयर मास्क?

ऐसे बनाएं DIY अलसी हेयर मास्क (How To Make DIY Flax Seed Hair Mask) -

1) इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको लेने होंगे 1 कप अलसी के बीज।

2) अब एक पैन में अलसी के बीज डाल दें और उसमें करीब 2 कप पानी डालकर उबालने के लिए रख दें।

End Of Feed