Home Remedies for Lice: बालों में लीख और जू की समस्या से हैं परेशान? तुरंत ट्राई करें ये असरदार घरेलू उपाय

Home Remedies for Lice: बालों में जूं-लीख पड़ जाने पर ये हमारे सिर को अपना बसेरा बना लेते हैं और इनकी तादाद तेजी से बढ़ने लगती है। अगर इस समस्या का जल्द से जल्द इलाज नहीं किया जाये तो यह शर्मिंदगी और कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं।

Home Remedies for Lice

बालों में पड़ गई है जूं तो आजमाएं ये अचूक घरेलू उपाय

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
घरेलू चीजों से मिटाएं जूं का नामोनिशान कुछ घरेलू नुस्खों से मिल सकता है जूं-लीख से छुटकारा इनकी तादात को कम करने के लिए घरेलू उपायों को नियमित रूप से आजमाएं

Home Remedies for Lice: बालों में साफ सफाई की कमी के कारण जुएं और लीख पड़ना आम समस्या है। जो लोग शारीरिक स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते हैं। जैसे- कई दिन न नहाना, बालों को न धोना, गंदी जगह पर बैठना, ऐसे लोगों के साथ सोना, बैठना या कपड़े- तौलिया आदि का इस्तेमाल करना जिनके बाल में जुए होते हैं, तो ऐसे में जूओं का आदान-प्रदान संभव हैं। इसके अलावा बालों में चिपचिपाहट के कारण भी यह समस्या पैदा हो जाती है। बालों में लीख या जूं हो जाने से सिर में खुजली होती है और इनके चलने पर सिर में काफी परेशानी महसूस होती है। जिन लोगों के सिर में जुएं पड़ जाते हैं। वह पूरे दिन बेचैन और परेशान नजर आते हैं। बालों में जूं के अंडे यानी लीख इस तरीके से चिपक जाती है, जो लाख कोशिशों के बाद भी बाल से बाहर नहीं निकलती।

जूं को जड़ से खत्म करने के उपाय-

-जूं और लीख से बचने के लिए बालों की साफ-सफाई का ध्यान रखना सही और सुरक्षित तरीका।

-जूं से ग्रसित व्यक्ति के साथ सोना और बैठने से बचें।

- अपनी खुद की अलग से कंघी, तौलिया और साबुन रखना आपको जूं की समस्या से बचा सकता है। पर्सनल चीजें किसी के साथ भी शेयर करने से बचें।

-बालों में तेल लगाने से घुटन होने पर भी जूं कम होते हैं। इसलिए समय-समय पर बालों को तेल की मसाज दें।

बालों से जूं निकालने के घरेलू उपाय-

तेल लगाने से- बालों में तेल लगाकर 7 से 8 घंटे बाद बाल धोकर बारीक कंघी, जो दातों वाली होती है। उससे जुएं काफी मात्रा में कम हो सकते हैं।

प्याज का रस

प्याज का रस बालों में लगातार दो-तीन घंटे रखने के बाद बालों को धोने से भी जूं निकल सकते हैं।

नींबू और अदरक का पेस्ट-

एक चम्मच अदरक पेस्ट में दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसको 20 मिनट के लिए सिर में लगा रहने दें । फिर ठंडे पानी से सिर को धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार यह तरीका अपनाने से बालों से जूं को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

Hair fall remedy: बाल झड़ने की समस्या से तंग आ चुके हैं तो अपनाएं ये तरीका, मिलेगा जबरदस्त लाभ

कपूर और नारियल का घोल

कपूर और नारियल को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे बालों में लगाकर छोड़ दें। इससे जूं परेशान होकर कंघी के जरिए बालों से जल्दी बाहर निकल सकते हैं।

जैतून का तेल

जैतून के तेल में बेकिंग सोडा मिलाकर बालों में लगाएं और दो-तीन घंटे के बाद धोने पर कंघी करने से भी जूं-लीख नष्ट हो जाते हैं।

अजवाइन भी है फायदेमंद

अजवाइन को बारीक पीसकर उसमें नींबू का रस व छाछ मिलाकर बालों में मिलाने से लीख और जूं खतम हो जाते हैं। और दुबारा जून होने की संभावना कम हो जाती है।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। क‍िसी भी तरह के ब्‍यूटी रुटीन से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited