Home Remedies for Lice: बालों में लीख और जू की समस्या से हैं परेशान? तुरंत ट्राई करें ये असरदार घरेलू उपाय

Home Remedies for Lice: बालों में जूं-लीख पड़ जाने पर ये हमारे सिर को अपना बसेरा बना लेते हैं और इनकी तादाद तेजी से बढ़ने लगती है। अगर इस समस्या का जल्द से जल्द इलाज नहीं किया जाये तो यह शर्मिंदगी और कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं।

बालों में पड़ गई है जूं तो आजमाएं ये अचूक घरेलू उपाय

मुख्य बातें
घरेलू चीजों से मिटाएं जूं का नामोनिशान

कुछ घरेलू नुस्खों से मिल सकता है जूं-लीख से छुटकारा

इनकी तादात को कम करने के लिए घरेलू उपायों को नियमित रूप से आजमाएं


Home Remedies for Lice: बालों में साफ सफाई की कमी के कारण जुएं और लीख पड़ना आम समस्या है। जो लोग शारीरिक स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते हैं। जैसे- कई दिन न नहाना, बालों को न धोना, गंदी जगह पर बैठना, ऐसे लोगों के साथ सोना, बैठना या कपड़े- तौलिया आदि का इस्तेमाल करना जिनके बाल में जुए होते हैं, तो ऐसे में जूओं का आदान-प्रदान संभव हैं। इसके अलावा बालों में चिपचिपाहट के कारण भी यह समस्या पैदा हो जाती है। बालों में लीख या जूं हो जाने से सिर में खुजली होती है और इनके चलने पर सिर में काफी परेशानी महसूस होती है। जिन लोगों के सिर में जुएं पड़ जाते हैं। वह पूरे दिन बेचैन और परेशान नजर आते हैं। बालों में जूं के अंडे यानी लीख इस तरीके से चिपक जाती है, जो लाख कोशिशों के बाद भी बाल से बाहर नहीं निकलती।

संबंधित खबरें

जूं को जड़ से खत्म करने के उपाय-

संबंधित खबरें

-जूं और लीख से बचने के लिए बालों की साफ-सफाई का ध्यान रखना सही और सुरक्षित तरीका।

संबंधित खबरें
End Of Feed