Summer Skin Care: गर्दन की टैनिंग दूर करने के लिए फॉलो करे ये घरेलू नुस्खे, हफ्ते भर में दिखेगा रिज्लट

Neck Tanning Removal: (काली गर्दन को गोरा कैसे करें) गर्मियों के मौसम में गर्दन पर टैनिंग जमना आम बात है। लेकिन जब आपकी त्वचा काली या दो रंग की नजर आती है तो बहुत अजीब लगता है। इसलिए आज हम आपको घरेलू चीजों से नेक टैनिंग हटाने के तरीके बताने वाले हैं।

Summer Care Tips: नेक टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय

Neck Tanning Removal: गर्मियों के मौसम में भाग दौड़ की वजह से त्वचा अक्सर टैन हो जाती है। इसका सबसे ज्यादा असर गर्दन पर देखने को मिलता है। गर्दन का रंग सामन्य से थोड़ा गहरा होने पर अनइवन फील होती है। यहां तक कि कई प्रयासों के बाद भी गर्दन का रंग गोरा नहीं होता। ऐसे में आपको पहनने के ड्रेस का चुनाव करना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है। खासकर डीप नेक वाले ड्रेस तो आप चाह कर भी कैरी नहीं कर सकतीं। अगर आपने मार्केट के कई प्रोडक्ट्स अपनाएं हैं और तब भी टैनिंग की समस्या से परेशान हैं, तो चलिए आपकी परेशानियों का हल करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिन्हें फॉलों करके आप कुछ ही दिनों में टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं।

गर्दन की टैनिंग से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे, How To Get Rid Of Tanning On Neck:

कच्चे पपीते से करें स्क्रब-

End Of Feed