होंठों को बनाना चाहती हैं मुलायम, तो आज से ही फॉलो करें ये टिप्स, हफ्ते भर में पाएं गुलाबी लिप्स

गुलाबी होंठ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन अगर आपके होंठ फटे हों या फिर डल दिखे तो ये आपकी सुंदरता को बिगाड़ सकते हैं।

होंठों को ऐसे बनाए गुलाबी (Source:istock)

How to Get soft lips: गुलाबी होंठ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन अगर आपके होंठ फटे हों या फिर डल दिखे तो ये आपकी सुंदरता को बिगाड़ सकते हैं। गर्मी के मौसम में स्किन और लिप्स दोनों ही ड्राई होकर फटने लगते हैं। ऐसा शरीर में पानी की कमी की वजह से होते हैं। इसलिए गर्मियों में हाइड्रेट रहने के लिए कहा जाता है। ऐसे में होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो कर आप गुलाबी और मुलायम होंठ पा सकेंगी।

सॉफ्ट लिप्स के लिए फॉलो करें ये टिप्स-मुलायम और गुलाबी होंठों के लिए एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए घरेलू नुस्खे या फिर लिप बाम का इस्तेमाल करें।

-होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए लिप्स पर अखरोट और शहद से बना पेस्ट लगा सकते हैं। ये होंठों की नमी को बरकरार रखेगा।

-गर्मियों में कई बार लिप्स बहुत ड्राई हो जाती है और ड्राईनेस से बचने के लिए कई लोग होंठों पर जीभ लगाते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचाना चाहिए। लिप्स को हाइड्रेट रखने के लिए लिप क्रीम का इस्तेमाल करें।

End Of Feed