Monthly Budget Planner: इन ट्रिक्स को अपनाकर आप बचा सकते हैं बहुत सा खर्च, ऐसे मैनेज करें घर का मंथली बजट
Monthly budget planner: जैसे-जैसे महीना खत्म होने वाला होता है। उसी तरीके से सैलरी भी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है, हालांकि कुछ टिप्स को फॉलो करके आप हर महीने अपनी आय में से कुछ पैसोॆ की बचत कर सकते हैं। ऐसे में आपका सारा काम भी होगा और आप पैसे भी सेव कर पाएंगे।
घर का खर्च के लिए सैलरी पड़ती है कम तो फॉलों करें ये काम के टिप्स
- इस तरह बनाएं घर का स्मार्ट बजट
- इन टिप्स को फॉलो करके आप कम इनकम में भी ज्यादा बचत कर पाएंगे
- ये काम करेंगे तो घर का खर्च चलाने के लिए सैलरी कभी भी कम नहीं पड़ेगी
Monthly budget planner: कहते हैं कि जितनी चादर हो, पैर उतने में ही फैलाने में भलाई होती है। क्योंकि कई बार आमदनी से ज्यादा पैसा खर्च करना भारी पड़ जाता है। कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनके हाथ में सैलरी आते ही पैसा अचानक कहां खत्म हो जाता है, उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं लग पाता। इसलिए अगर जिंदगी हमेशा सुचारू ढंग से चलानी है तो हर महीने पैसा बचाना जरूरी है। ऐसे में हम जानेंगे कि कैसे सैलरी से सारा काम करने के बाद भी पैसा कैसे बचा सकते हैं। पैसा बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप ऑनलाइन शॉपिंग वाली साइट्स पर विजिट करने से बचें, जो हमें ललचाने का काम करते हैं।
फॉलों करें ये शानदान टिप्स-
सस्ते रेंट वाले घर लें-
अगर आप अपनी आय में से सेविंग करना चाहते हैं तो इसके लिए बड़ा घर लेने की बजाए अपने जरूरत के अनुसार रेंट वाला कमरा लें, जो आपकी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ सस्ता भी हो। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके काफी पैसे हर महीने बचेंगे, जिन्हें आप कहीं और लगा सकते हैं।
बिजली बिल पर कंट्रोल जरूरी-
कई लोग लाइट्स, फैन, गीजर जैसे इलेक्ट्रिक चीजों के स्विच ऑन करके ही छोड़ देते हैं। वहीं बिजली की सबसे ज्यादा खपत करने वाली मशीन AC को भी लोग 24 घंटे बिना काम के चालू करके ही छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल की पर्ची इतनी लंबी हो जाती है कि हमारे हाथ में आते ही हम अपना सिर पकड़ लेते हैं। इसलिए प्रयास करना चाहिए कि काम के मुताबिक ही बिजली का खर्च करें। ऐसा करने से आपके 5 से 6 हजार रूपये हर महीने आराम से बच सकते हैं।
इन चीजों में पैसा वेस्ट ना करें-
कई बार ऐसा होता है कि जब भी हम शॉपिंग करने जाते हैं तो कुछ चीजें हमें अट्रैक्ट कर जाती हैं, जिनका हमारी लाइफ में कोई यूज़ नहीं होता है। ऐसी चीजों को खरीदने की बजाय आप उन जरूरत वाली चीजोंं को खरीद सकते हैं, जिनके बिना आपके किसी कामों में रूकावट आ रही हो। बेफिजूल खर्जों से बचने का केवल एक ही उपाय है कि जब काम हो तभी मॉल या शॉप पर जाएं ।क्योंकि कभी-कभार ज्यादा घूमने जाने पर हम बिना मतलब की चीजें घर पर लेकर चले आते हैं, जिसमें ज्यादा पैसे भी खर्च हो जाते हैं।
सैलेरी आने के पहले ही अपने मन में ठान लें कि आपको घर का सारा खर्च चलाने के बावजूद आय में से 5 से 10 फ़ीसदी रुपए बचाने हैं। तभी आप पैसों की सेविंग कर पाएंगे। आप चाहें तो किसी जगह पर इन्हें निवेश भी कर सकते हैं, जो आपको भविष्य में काम आएंगे।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Winter Skincare Routine: सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें? सोने से पहले करें ये 3 काम तो मिलेगा गोरापन और निखार
Pongal Rangoli Designs 2025: पोंगल पर ऐसी सुंदर रंगोली से सजाएं अपना घर तो बरसेगी सूर्य देव की कृपा, देखें Bhogi Pongal से Mattu Pongal तक के रंगोली डिजाइन्स
Methi Hair Mask for Hair Care: बाल होंगे जड़ से मजबूत, काले, घने, घर पर तैयार करें मेथी हेयर मास्क
Makar Sankranti Khichdi Recipe 2025: 10 मिनट में कैसे बनती है उड़द दाल की खिचड़ी? मकर संक्राति पर मेहमानों के लिए बनाएं ये टेस्टी खिचड़ी, नोट करें रेसिपी हिंदी में
Birthday wishes to Colleague: इन खास संदेशों से ऑफिस कलीग को दें जन्मदिन की बधाई, लोग देंगे दोस्ती की मिसाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited