Holi 2023 Tips: होली के हुड़दंग में घर न हो जाए बदरंग, कर लें ये तैयारी, इन टिप्स से नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा सफाई
Holi 2023 Tips: होली के अवसर पर हम मौज मस्ती और हुड़दंग के साथ अपनों पर रंग बिखेरते हैं। लेकिन जब पक्के रंगों को साफ करने की बारी आती है तो तीन-चार दिन तक हम इसी में परेशान रह जाते हैं कि अपने शरीर के साथ-साथ अपने घर और रंगों से लथपथ चीजों को कैसे साफ करें। ऐसे में कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
होली के पहले इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो सफाई नहीं बनेगी सिरदर्द
- होली में घर की सफाई के लिए अपनाएं ये बढ़िया टिप्स
- इस होली घर को गंदा होने से बचाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
- जिद्दी रंगों को छुड़ाने में नहीं छूटेंगे पसीने
होली खेलने के बाद जब घर की साफ-सफाई का नंबर आता है तो यह बड़ा सिरदर्द बन जाता है। घर को काफी प्रोटेक्ट करने के बावजूद कई जगहों पर होली के कलर लग ही जाते हैं, जिन्हें साफ करना काफी कठिन काम हो जाता है। होली खेलने के बाद शरीर इतना थक जाता है कि यकीनन साफ-सफाई करना बड़ा ही बोरिंग लगता है। जिद्दी रंगों के दाग को छुड़ाने में हमारे पसीने छूट जाते हैं।
पहले से कर लें तैयारी, काम आएंगे यह टिप्स-
- होली के पहले किचन बाथरूम कमरे और ड्राइंग रूम को कब और कैसे साफ करना है सबसे पहले यह डिसाइड करें।
- अपने घर को गंदा होने से बचाने के लिए आप पानी की बौछारों से बचें। होली में लोग जल्दी-जल्दी घर के अंदर घुस कर रंग से मिले हुए पानी की बौछारें छोड़ने लगते हैं, जो हमारे शरीर को तो गंदा करते ही हैं लेकिन घर की चीजों पर पड़ने के बाद उन पर भद्दे दाग बनकर उभरते हैं।
- होली हो या दिवाली किचन की सफाई हर त्योहार पर ज्यादा जरूरी होती है, क्योंकि त्योहारों में सबसे ज्यादा पकवान यहीं बनाए जाते हैं तो ऐसे में आप शुरुआत किचन से कर सकते हैं। अपने रसोई घर में सभी चीजों को व्यवस्थित रखें, जिससे काम करने में दिक्कत नहीं होगी। साथ ही तेल, धूल मिट्टी और रंगों से चीजों को बचाने में भी मदद मिलेगी। जिन चीजों का आपको कभी कभार काम होता है उन्हें आप अंदर रख सकते हैं।
- अपने किचन के फ्रिज को साफ करने के बाद उस पर फ्रिज कवर जरूर लगाएं, जिससे कि आपका फ्रिज नहीं बल्कि उसका कवर ही गंदा होगा, जिसे आप आसानी से वाशिंग मशीन में डालकर भी साफ कर सकते हैं।
- रूम के छत आलमारी, पंखा, दीवार के ऊपर लगे धूल-मिट्टी को जरूर साफ करें।
- घर के सोफा, टेबल, कंप्यूटर टेबल और शू रैक को प्लास्टिक कवर से ढक कर ही रखें। ऐसा करने से इनके ऊपर रंगों के छिंटो का कोई असर नहीं होगा। प्लास्टिक कवर को आप क्लीनिंग लिक्विड और कॉटन के की मदद से साफ कर सकते हैं।
- आपके घर में फैले हुए सामान को होली के पहले ही व्यवस्थित कर लें, जिसकी वजह से कम चीजों पर ही रंग- गुलाल या पानी के छींटे आ सकेंगे और आपके घर का काफी स्थान भी खाली हो जाएगा।
- घर में रखें बिना जरूरत के सामानों को उस कमरे में ना रखें, जिसमें लोगों का ज्यादा आना जाना हो।
- ड्राइंग रूम में फैले सामानों को व्यवस्थित कर लें। इस कमरे के अंदर रखें सामान जैसे कागज, सोफा, कुर्सी, शो-पीस, कपड़े, आलमारी से धूल हटाकर उनके ऊपर पेपर या कवर लगाएं।
- इस बात का ख्याल रखें कि सुबह के टाइम जब लोग पक्के रंगों से खेलने आपके घरों में आते हैं तो उस समय अपनी बेड पर पुरानी बेडशीट ही बिछाएं।
- अब बारी आती है बाथरूम कि जो होली खेलने के बाद सबसे ज्यादा गंदा हो जाता है। घर के सदस्य हो या बाहर से आए लोग, जो रंग खेलने के बाद सबसे पहले बाथरूम की ओर ही बढ़ते हैं। तो आप होली के लिए एक से ज्यादा बाथरूम का इस्तेमाल ना करें, जिससे कि आपके साफ-सफाई का कम काम बचेगा और आपके बेसिन, नल, टाइल्स ज्यादा गंदा नहीं होंगी।
घर में अच्छी साफ सफाई रहती है तो मेहमानों के बीच आपका बढ़िया इंप्रेशन पड़ता है। हमेशा आप अपने आशियाने को व्यवस्थित तरीके से रखें, जिससे कि आपके मेहमान और आप खुद सहज महसूस करेंगे। घर को साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने पर आप का मन भी खुश रहेगा और आपको होली के बाद ज्यादा साफ-सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited