Pink Lips Tips: होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीके

Pink Lips Tips: होंठों की स्किन पूरी बॉडी की सबसे सेंसिटिव स्किन होती है। शरीर में पानी की कमी होने या पोषक तत्वों की कमी होने से होंठ रूखे होकर फटने लगते हैं। इसके साथ ही काले भी पड़ने लगते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं।

Pink Lips

Pink Lips Tips: खराब मौसम, पानी की कमी और केमिकल युक्त प्रोडक्ट के इस्तेमाल से अक्सर होंठ रूखे और फटने लगते हैं। इसके साथ ही स्मोकिंग करने से होंठों का रंग काला भी पड़ने लगता है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि होंठों की त्वचा सबसे पतली और सबसे संवेदनशील होती है। आपको अपने होठों की देखभाल को अपने दैनिक स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाना होगा। बिना

मेकअप के अगर आप अपने होंठों को गुलाबी और मुलायमम बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं होंठों को नेचुरली सॉफ्ट और पिंक बनाने के घरेलू उपायों के बारे में-

1. शहद और चीनी के स्क्रब से अपने होठों को एक्सफोलिएट करें

होठों के काले होने का एक प्रमुख कारण मृत कोशिकाओं का जमा होना है। मुलायम और गुलाबी होंठों के लिए डेड स्किन को हटाने के लिए प्राकृतिक लिप स्क्रब अत्यधिक प्रभावी होते हैं। इसके लिए आप ब्राउन शुगर और एक बड़ा चम्मच शहद लें। स्क्रब तैयार करने के लिए बस सामग्री को एक साथ मिलाएं। फिर इस पेस्ट से होंठों पर स्क्रब करें। इससे आपको फर्क साफ दिखेगा।

End Of Feed