Child Obesity: बच्चों को मोटापे से बचाना चाहते हैं तो फॉलो करवाएं ये नियम, जल्द दिखेगा असर

Child Obesity: नवजात शिशु अगर गोल ल हो तो सभी उसके साथ खेलना और खिलाना पसंद करते हैं, लेकिन बच्चा अगर बढ़ती उम्र के साथ ही मोटापे का भी शिकार बनने लगता है तो यह परेशानी कई गंभीर रोगों को भी बढ़ावा दे सकती हैं। ऐसे में पैरेंट्स को कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना आवश्यक बन जाता है।

Child Obesity

अपने बच्चे को मोटापे से बचाने के लिए करवाएं ये काम ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कम उम्र में ही बच्चे हो रहे हैं मोटापे की समस्या का शिकार
  • बच्चों में बढ़ता वजन दे सकता है कई बीमारियों को बुलावा
  • माता-पिता अपने बच्चों की कुछ आदतों पर जरूर दें ध्यान

Child Obesity: आज के समय में खराब खानपान और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल के चलते हम बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी मोटापे के चपेट में तेजी से आने लगे हैं, लेकिन इस बात को भी समझना जरूरी है कि मोटापा आपके बच्चे में आखिर बढ़ क्यों रहा है। यानी ये जानना जरूरी है कि बढ़ते वजन का कारण क्या बन रहा है। कुछ बच्चों में बढ़ते वजन की समस्या फास्ट फूड के सेवन और जीरो फिजिकल एक्टिविटी की वजह से होती है। यदि आप अपने बच्चे को मोटापे के साथ ही कई और गंभीर बीमारियों से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आसान टिप्स और हेल्दी आदतों को उससे फॉलो करवाएं।

अपने बच्चे को खूब पानी पिलाएं

पानी पीना हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होता है। पैरेंट्स के लिए इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि बच्चा समय-समय पर पानी पीता है या नहीं और अगर नहीं पीता है तो उसे पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की आदत डलवाएं। अगर आप बच्चे को लेकर कहीं बाहर जा रहे हैं तो अपने साथ एक बोतल पानी जरूर कैरी करें और उसे समय-समय पर पानी पिलाते रहें। वहीं यदि आपका बच्चा कहीं ग्राउंड में फिजिकल एक्टिविटी के लिए जाता है, तो भी उसके साथ एक बोतल पानी जरूर भेजें और उसे यह बात याद दिलाएं कि आपका बच्चा थोड़ी-थोड़ी देर पानी को सिप-सिप करके पीता रहे, जिसकी वजह से उसका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और वजन कम करने में भी मदद मिलेगी।

भरपूर नींद लें

बताया जाता है कि जो बच्चे कम सोते हैं उनके वजन बढ़ने के चांसेस ज्यादा होते हैं। अगर आपका बच्चा पर्याप्त नींद नहीं लेता है ,तो उसके शरीर में भूख बढ़ाने वाले हार्मोंस में कुछ बदलाव आने लगते हैं, जिसकी वजह से उसे अधिक भूख लगती है और ऐसे बच्चे हमेशा थके हुए नजर आते हैं । साथ ही उनका शरीर भी फुर्तीला नहीं होता है। इसलिए बच्चे को हमेशा उम्र के हिसाब से सोने की आदत के लिए प्रोत्साहित करें और हो सके तो दिन में समय मिलने पर उसे छोटी नैप लेने के लिए कहें।

इसलिए रिश्तेदारों के घर जाने से बचते हैं युवा, सर्वे में सामने आया सच, देख आप भी हो जाएंगे हैरान

अगर आप बच्चे को हेल्दी रखना चाहते हैं तो उसके डेली रूटीन में न्यूट्रिशन से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें।‌ उसे मोटापे से बचाने के साथ ही अगर आप न्यूट्रिशन भी चाहते हैं तो उसे रोजाना दो फल और हरी सब्जी का सेवन जरूर करवाएं। वहीं हो सके तो उसे योगा और एक्सरसाइज करने की आदत पकड़ाएं, जिससे उसके शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited