मैगी है या सोना? इतने में बिक रही एक प्लेट 'बकरे के नखरे' वाली Maggi, दाम सुन लोग रह गए हक्के-बक्के

10 रुपये में मिलने वाली मैगी पेट भरने के साथ साथ मुंह के टेस्ट को भी बदल देती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर 10 वाली मैगी 400 में मिलने लगे तो क्या होगा।

'बकरे के नखरे' वाली Maggi

बच्चे हो या बूढ़े हर कोई फास्ट फूड का दीवाना है। स्ट्रीट फूड हो या फिर घर पर 2 मिनट में तैयार होने वाली मैगी हर कोई इसे बड़े ही शौक से खाते हैं। हम सब अपने स्कूल टाइम से लेकर कॉलेज के दिनों तक और अब तक मैगी के दीवाने हैं। अगर तेज भूख लगी हो और कुछ चटपटा खाने का मन करे तो हमारे दिमाग में सबसे पहला ख्याल मैगी का ही आता है। मैगी एक ऐसा फास्ट फूड जिसे बनाना बेहद आसान है और बड़े ही शौक से इसे लोग खाते हैं। कम बजट में अगर किसी को अपनी भूख मिटानी होती है तो वो मैगी खाना ही पसंद करते हैं। 10 रुपये में मिलने वाली मैगी पेट भरने के साथ साथ मुंह के टेस्ट को भी बदल देती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर 10 वाली मैगी 400 में मिलने लगे तो क्या होगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर को 400 रुपये में मैगी बेचते देखा जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग वेंडर को ट्रोल कर रहे हैं। इस महंगी मैगी का वायरल वीडियो पॉपुलर फूड ब्लॉगर हैरी उप्पल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ब्लॉगर ने कैप्शन में लिखा, "400 रुपये वाली मैगी! सोना डालते हो क्या। यह " वीडियो पश्चिम विहार, नई दिल्ली के बंटी मीट वाला नाम के एक स्ट्रीट फूड वेंडर पर शूट किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक अब तक 2.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 68 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि मैगी कैसे बनती है और किस वजह से यह इतनी महंगी है। मटन के स्वाद वाली मैगी का नाम वेंडर ने "बकरे के नखरे" है। इसे काफी मसालेदार बनाने के लिए इसमें कई तरह के मसाले डाले गए हैं। स्ट्रीट फूड वेंडर ने समझाया कि वह मैगी में मटन करी के फ्लेवर को मिलाना चाहते हैं ताकि इसे अधिक रसदार और स्वादिष्ट बनाया जा सके।

End Of Feed