Friday Good Morning Wishes: सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना...साल के आखिरी दिनों को बनाएं खुशनुमा, भेजें ये प्यार भरा गुड मॉर्निंग मैसेज
Friday Good Morning Wishes: आज हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार है। इसके साथ ही साल खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है। महज दो दिन बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आप अपनों की सुबह को यादगार बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, विशेज भेज सकते हैं।

FRIDAY GOOD MORNING.
1. सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना !
Good Morning Dear !
2. ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग डियर !
3. भगवान ने पूछा क्या चाहिए,
मैंने कहा
कामयाबी, खुशी,लंबी उम्र
फिर आवाज आई किसके लिए?
मैंने कहा,
जो ये मैसेज पढ़ रहा है उसके लिए !
Good Morning !
4. सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है !
सुप्रभात डियर !
5. खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं !
Good Morning Dear !
6. हुई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा
तुम भी झटपट अब उठ जाओ
गुड मॉर्निंग डियर !
7. मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना कभी मत ए-दोस्त
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning Dear !
8.आपकी जिंदगी के हर लम्हे में
शहद के जैसी मिठास हो
आपका दिन मंगलमय और खुशियों से भरा हो।
Good Morning Dear !
9.आसमान में इतने तारे हो की
आसमान न दिखाई दे
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की
गम न दिखाई दे !
गुड मॉर्निंग डियर !
10.सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से उठो
सपने हक़ीकत में लाने का वक्त हो गया !
Good Morning Dear !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

Best Mangoes For Pickle: कच्चे आम से बनाएं स्वादिष्ट अचार, देखें आम का अचार बनाने के लिए सीजन के बेस्ट आम कौन से हैं

Orbitting: रिलेशनशिप में क्या होती है ऑर्बिटिंग? क्यों अपने एक्स को भूल नहीं पा रहे कपल्स

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, अभी हो जाएं सावधान, नहीं तो रिश्ते में आ जाएगी दूरियां

दूध पीते ही क्यों बच्चों को आने लगती है नींद, जान लें इसके पीछे की असल वजह

जब प्रधानमंत्री नेहरू पर बुरी तरह भड़क गए फिराक गोरखपुरी, कह डाला था ये मशहूर शेर, फिल्मों में भी हुआ इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited