Friday Morning Wishes: ये जिन्दगी है जनाब, ये तो चलती-गुजरती रहेगी... इन गुड मॉर्निंग मैसेजेस और विशेज से करीबियों की शुक्रवार सुबह बनाएं स्पेशल
Happy Friday Morning Wishes, Messages, Status, Shayari and Quotes: हफ्ते के 5वें दिन शुक्रवार को आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुक्रवार के गुड मॉर्निंग मैसेजेस, विशेज, कोट्स, स्टेटस, शायरी आदि भेजकर उनका दिन खास बना सकते हैं।

Friday Morning Wishes: इन गुड मॉर्निंग मैसेजेस और विशेज से करीबियों की शुक्रवार सुबह बनाएं खास।
Happy Friday Morning Wishes, Messages, Status, Shayari and Quotes: शुक्रवार (Friday) का दिन हफ्ते का 5वां दिन होने के साथ काफी खास माना जाता है। दरअसल दिन खत्म होने से पहले ही वीकेंड शुरू हो जाता है, जिसका कामकाजी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। साथ ही हिंदू मान्यताओं के लिहाज से भी शुक्रवार का दिन काफी खास माना जाता है, क्योंकि ये दिन माता लक्ष्मी का होता है। शुक्रवार के दिन आप सुबह उठने के साथ ही अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को इस दिन के गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Morning Messages), विशेज (Friday Morning Wishes), कोट्स, शायरी स्टेटस आदि भेजकर उनका दिन काफी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं। आज हम यहां शुक्रवार के गुड मॉर्निंग मैसेजेस (
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको... दोस्तों और करीबियों को भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज और मैसेजेस
फ्राइडे गुड मॉर्निंग विशेज (Friday Morning Wishes , Messages , quotes)
1. शनिवार से पहले,
और गुरुवार के बाद,
आता है इकलौता शुक्रवार,
तो चलो मस्ती करेंगे फिर एक बार
गुड मॉर्निंग।
Happy Friday
2. हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी न हो कोई भी झमेला
बस इसी बात पे
हैप्पी फ्राइडे
Happy Friday
3. आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
गुड मॉर्निंग फ्राइडे
Happy Friday
4. ये जिन्दगी है जनाब,
ये तो चलती गुजरती रहेगी,
बस इसके साथ चलना सीखो,
वक्त के साथ आगे बढ़ना सीखो,
शुभ शुक्रवार!
Happy Friday
5. किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो,
खुशियां अपने आप साथ होती है।
हैप्पी फ्राइडे
Happy Friday
6. कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
हैप्पी फ्राइडे
Happy Friday
7. कुछ हंसकर बोल दो,
कुछ हंसकर टाल दो।
परेशानियां तो बहुत हैं,
कुछ वक़्त पर डाल दो।
शुभ शुक्रवार
Happy Friday
8. माता लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
संपूर्ण परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-समृद्धि का निवास हो,
जीवन में आपके शुभ शुक्रवार।
प्रकाश ही प्रकाश हो!
शुभ शुक्रवार!
Happy Friday
9. अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!
Happy Friday
10. अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
गुड मॉर्निंग फ्राइडे
Happy Friday
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

वजन घटाने के लिए खा सकते हैं ये 5 तरह के प्रोटीन पराठे, फिटनेस लवर्स की हैं पहली पसंद, फटाफट नोट करें रेसिपी

Summer Saree: कॉटन से शिफॉन तक, समर सीजन के लिए ऐसे चुनें साड़ियां, जानें गर्मियों के लिए कौन सी साड़ी है सबसे अच्छी

Korean Glass Skin Beauty Tips: कांच सी चमकती है कोरियन गर्ल्स की स्किन, ऐसा होता है स्किनकेयर तो लाइफस्टाइल रूटीन

Birthday Wishes For Daughter: इन 10 शानदार मैसेज के जरिए बेटी के जन्मदिन को बनाएं खास, शेयर करें ये हैप्पी बर्थडे मैसेज, कोट्स

Happy Bohag or Rongali Bihu 2025 Wishes: इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes के जरिए अपनों को दें असमिया नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, भेजें बोहाग बिहू के ये कोट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited