Friday Morning Wishes: आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए... ये गुड मॉर्निंग मैसेजेस और विशेज भेजकर करीबियों की शुक्रवार सुबह बनाएं खास
Happy Friday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: शुक्रवार के दिन अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुक्रवार से संबंधित गुड मॉर्निंग मैसेजेस, विशेज, कोट्स, स्टेटस आदि भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।

Friday Morning Wishes: गुड मॉर्निंग मैसेजेस भेजकर करीबियों की शुक्रवार सुबह बनाएं स्पेशल।
Happy Friday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: हफ्ते का पांचवां और कामकाजी दिन का आखिरी दिन शुक्रवार (Friday) बेहद स्पेशल होता है। दरअसल शुक्रवार का दिन शुरू होने के बाद से ही लोग शाम का इंतजार करते हैं। दरअसल शुक्रवार का दिन खत्म होने से पहले ही वीकेंड शुरू हो जाता है। इसके अलावा हिंदू मान्यताओं के लिहाज से भी शुक्रवार (Friday Day) का दिन खास है, क्योंकि ये दिन मां लक्ष्मी का होता है। आप शुक्रवार के दिन अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुक्रवार से संबंधित गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Morning Messages), विशेज (Friday Morning Wishes), कोट्स, स्टेटस आदि भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। इसी को लेकर आज हमने यहां शुक्रवार गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Morning) और विशेज शेयर की है, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं।
फ्राइडे गुड मॉर्निंग विशेज (Friday Morning Wishes)
1. शनिवार से पहले,
और गुरुवार के बाद,
आता है इकलौता शुक्रवार,
तो चलो मस्ती करेंगे फिर एक बार
गुड मॉर्निंग।
2. हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी न हो कोई भी झमेला
बस इसी बात पे
हैप्पी फ्राइडे
3. आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
गुड मॉर्निंग फ्राइडे
4. ये जिन्दगी है जनाब,
ये तो चलती गुजरती रहेगी,
बस इसके साथ चलना सीखो,
वक्त के साथ आगे बढ़ना सीखो,
शुभ शुक्रवार!
5. किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो,
खुशियां अपने आप साथ होती है।
हैप्पी फ्राइडे
6. कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
हैप्पी फ्राइडे
7. कुछ हंसकर बोल दो,
कुछ हंसकर टाल दो।
परेशानियां तो बहुत हैं,
कुछ वक़्त पर डाल दो।
शुभ शुक्रवार
8. माता लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
संपूर्ण परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-समृद्धि का निवास हो,
जीवन में आपके शुभ शुक्रवार।
प्रकाश ही प्रकाश हो!
शुभ शुक्रवार!
9. अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!
10. अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
गुड मॉर्निंग फ्राइडे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

अब झटपट तैयार करें पनीर गार्लिक बटर, खाने वाले चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Side Effect Of Hair Spa: क्या आप भी हर महीने कराती हैं हेयर स्पा, तो यहां जान लें इससे होने वाले नुकसान

चिलचिलाती धूप की वजह से स्किन हो गई है टैनिंग का शिकार, तो घर पर मिनटों में तैयार करें De Tan Face pack

Ram Navami Wishes in Sanskrit: राम नवमी की शुभकामनाएं संस्कृत में, देवभाषा में दें राम नवमी की बधाई, भेजें चुनिंदा श्लोक, शुभकामना कोट्स और संस्कृत विशेज

Happy Ram Navami 2025 Wishes, Shayari: राम जी की ज्योति से नूर मिला है.. रामनवमी पर शेयर करें ये चुनिंदा भक्ति वाली शायरी, परिवार पर बरसेगी रामलला की कृपा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited