Friday Morning Wishes: हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला, कभी न हो कोई भी झमेला... इन खास मैसेजेस और विशेज से करीबियों की शुक्रवार बनाएं स्पेशल
Happy Friday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: शुक्रवार के दिन आप सुबह उठने के साथ ही अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रियजनों को गुड मॉर्निंग मैसेजेस, विशेज आदि भेजकर उनका दिन खास बना सकते हैं।
Happy Friday Morning Wishes, Messages: शुक्रवार के दिन दोस्तों और प्रियजनों को भेजें गुड मॉर्निंग मैसेजेस, विशेज।
Happy Friday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: शुक्रवार (Friday) का दिन बेहद स्पेशल होता है। शुक्रवार का दिन हफ्ते का 5वां दिन होता है। दिन शुरू होने के बाद से ही लोग इस दिन की शाम का इंतजार कर रहे होते हैं। दरअसल दिन खत्म होने से पहले ही वीकेंड शुरू हो जाता है। साथ ही हिंदू मान्यताओं के लिहाज से भी शुक्रवार (Friday Day) का दिन बेहद स्पेशल है, क्योंकि ये दिन माता लक्ष्मी का होता है। शुक्रवार के दिन आप अपने खास दोस्तों, करीबियों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को शुक्रवार से संबंधित गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Morning Messages), विशेज (Friday Morning Wishes), कोट्स, शायरी, स्टेटस आदि भेजकर उनका दिन स्पेशल बना सकते हैं। आज इसी को लेकर हमने आपके साथ शुक्रवार के गुड मॉर्निंग मैसेजेस और विशेज शेयर की है।
शुक्रवार गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Morning Messages)
1. शनिवार से पहले,
और गुरुवार के बाद,
आता है इकलौता शुक्रवार,
तो चलो मस्ती करेंगे फिर एक बार
गुड मॉर्निंग।
2. हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी न हो कोई भी झमेला
बस इसी बात पे
हैप्पी फ्राइडे
3. खुश रहने का एक सरल सूत्र है,
कभी किसी को जीतने की
कोशिश मत करो बस सबके साथ हंसो।
सुप्रभात, शुभ शुक्रवार!
4. ये जिन्दगी है जनाब,
ये तो चलती गुजरती रहेगी,
बस इसके साथ चलना सीखो,
वक्त के साथ आगे बढ़ना सीखो,
शुभ शुक्रवार!
5. हर सुबह यह सोचकर उठें कि
कुछ अद्भुत घटित होगा,
और दिन के अंत में चमत्कार देखें।
शुभ प्रभात! शुक्रवार।
6. कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
हैप्पी फ्राइडे
7. जीवन एक नदी की तरह है,
इससे आपको क्या मिलता है
यह इस बात पर निर्भर करता है
कि आप इसमें क्या डालते हैं।
शुभ शुक्रवार
8. माता लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
संपूर्ण परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-समृद्धि का निवास हो,
जीवन में आपके शुभ शुक्रवार।
प्रकाश ही प्रकाश हो!
शुभ शुक्रवार!
9. कुछ हंसकर बोल दो,
कुछ हँसकर टाल दो।
परेशानियाँ तो बहुत हैं,
कुछ वक़्त पर डाल दो।
शुभ शुक्रवार गुड मॉर्निंग
10. ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है
गुड मॉर्निंग फ्राइडे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited