Friendship day band making ideas: यारों की कलाई में बांधे दोस्ती की सौगात, देखें फ्रेंडशिप बैंड बनाने के बढ़िया आईडिया

Friendship day 2023 How to make friendship band (फ्रेंडशिप बैंड कैसे बनाएं): यार दोस्तों के प्यारे रिश्ते का जश्न मनाने वाला प्यारा सा फ्रेंडशिप डे बस आने ही वाला है। इस दोस्ती दिवस अपनी यारी को और गहरी बनाने के लिए दोस्तों को बाजार वाला नहीं खुद अपने हाथों से बना फ्रेंडशिप बैंड जरूर बांधे, देखें घर पर फ्रेंडशिप बैंड बनाने का तरीका।

How to make friendship band, friendship band latest designs, friendship day images 2023

Friendship day 2023 how to make friendship band with ribbon online friendship band images making ideas

Friendship Band images making (फ्रेंडशिप बैंड कैसे बनाते हैं): छत की मुंडेर पर बैठ वो जिनसे घंटों बातें हो जाया करती थी, वो जिनके सामने डांट भी कुछ मजाक सी लगती थी.. ऐसे ही दोस्तों की प्यारी (Friendship day 2023) दोस्ती का जश्न मनाने और जिंदगी भर के लिए (Happy Friendship Day) संजोह कर रखने के लिए इस फ्रेंडशिप डे पर अगर आप भी कुछ खास करना चाहते हैं। तो 6 अगस्त रविवार को मनाए जाने (How to make friendship band) वाले दोस्ती दिवस पर अपने यारों को बाजार वाला नहीं बल्की खुद अपने हाथों से बना फ्रेंडशिप (Friendship band images) बैंड बांधे, और अपनी दोस्ती को मिठास के रंगों से भर दें। देखें फ्रेंडशिप डे 2023 पर शानदार से फ्रेंडशिप (Friendship band making) बैंड बनाने के आसान से तरीके क्या हैं..

ये भी पढ़ें: फ्रेंडशिप डे पर जरूर पढ़ें कुमार विश्वास की कविताएं

Happy Friendship Day 2023, How to make friendship bands for best friend

पक्के दोस्तों के लिए इस फ्रेंडशिप डे कुछ खास और बहुत ही प्यारा करने का मन है, तो फिर तो अपने हाथों से पर्सनलाइज्ड फ्रेंडशिप बैंड बनाकर उन्हें पहनाना एकदम जबरदस्त हो सकता है। देखें फ्रेंडशिप कैसे बनाते हैं

Friendship band latest designs

थ्रेड से बना फ्रेंडशिप बैंड

अगर आप एक बिगिनर हैं, और दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे पर क्राफ्टी और प्यारे अंदाज वाला बैंड बनाना है। तो फिर आप अलग अलग रंगों वाली थ्रेड्स, ऊन या धागे लेकर बढ़िया बैंड तैयार कर सकते हैं। आप अपनी पसंद से तीन या चार डोरियां लेकर उन्हें गूथकर बैंड बना सकते हैं। केवल धागे ही नहीं आप इनमें बीड्स, मोती और कुछ लेटर्स या लॉकेट्स भी पीरों सकते हैं।

बीड्स वाला फ्रेंडशिप बैंड

धागे वाले फ्रेंडशिप बैंड कई बार गीले होकर खराब हो सकते हैं, वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपके दोस्त लंबे समय तक आपका दिया हुआ फ्रेंडशिप बैंड पहनकर रखें और आपको याद करते रहें, तो ऐसे में आप बीड्स वाला बैंड तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए आपको एक बीडिंग वायर या कोई पतला सा तार लेना होगा, और बस उसे हल्का सा मोड़कर उसमें मोती पीरों देने होंगे, आप अक्षरों वाली बीड्स से अपना और अपने दोस्तों का नाम लिख सकते हैं या BFF, STAY FOREVER आदि जैसे प्यारे नोट्स भी लिख सकते हैं। बेशक ही आपके दोस्तों को बहुत प्यारा लगेगा।

इलास्टिक रबर से बना फ्रेंडशिप बैंड

इलास्टिक वाले रबर का इस्तेमाल कर इन दिनों काफी फ्रेंडशिप बैंड मार्केट में वायरल हो रहे हैं, अगर आप भी इस दोस्ती दिवस दोस्तों के लिए कुछ नया सा फ्रेंडशिप बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर शानदार से DIY वाला रबर का फ्रेंडशिप बैंड बेहतरीन रहेगा। इन्हें आप क्रोशिया की रॉड की मदद से बना सकते हैं।

इसके अलावा आप बस बूनकर और गूथकर ही बटन, पेपर बीड्स, सीक्वेंस आदि का उपयोग कर बढ़िया स्टाइलिश और ट्रेंडी बिल्कुल बाजार से फ्रेंडशिप बैंड्स तैयार कर, दोस्तों की कलाई में अपने प्यार की सौगात बांध सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited