Friendship day bands latest design: यार दोस्तों की कलाई पर बांधे लेटेस्ट डिजाइन वाले ये Friendship Bands, देखें बढ़िया कलेक्शन

Friendship Bands latest designs (फ्रेंडशिप बैंड): यारी दोस्ती का जश्न मनाने वाला फ्रेंडशिप डे बस आने ही वाला है और परिवार जैसे दोस्तों के होने की खुशियां मनाने के लिए अगर आप भी कोई शानदार से फ्रेंडशिप बैंड की तलाश में हैं, तो यहां देखें फ्रेंडशिप बैंड्स की लेटेस्ट डिजाइन्स जो बेशक आपके दोस्तों को बहुत अच्छे लगेंगे।

Friendship day 2023, friendship bands, friendship band latest designs

Friendship day 2023 latest friendship band designs how to make friendship band beads crochet bracelet

How to make friendship Band latest designs (फ्रेंडशिप बैंड की डिजाइन्स): परिवार के सदस्यों जैसे दोस्तों की प्यारी दोस्ती का जमकर जश्न मनाने वाला फ्रेंडशिप डे बस आने ही वाला है। रविवार 6 अगस्त को मनाया जाने वाला दोस्ती दिवस इस साल और भी खास बनाने का मन है, तो ऐसे में यारों दोस्तों को सौगात के तौर पर शानदार से फ्रेंडशिप बैंड देना तो बनता है। देखें परिवार जैसे दोस्तों के जिंदगी में होने की खुशियां मनाने के लिए फ्रेंडशिप बैंड्स की लेटेस्ट डिजाइन्स जो बेशक आपके दोस्तों को बहुत अच्छे लगेंगे।

ये भी पढ़ें: क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे, इतिहास के पन्ने पलट आप भी जान लें

Friendship Band latest stylish designs 2023

फ्लावर वाले फ्रेंडशिप बैंड

प्यारे दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप बैंड की तलाश में हैं, तो ऐसे फूलों की डिजाइन वाला शानदार सा फ्रेंडशिप बैंड एकदम ही बेस्ट रहेगा। आपको मार्केट ऐसे फूल के बजाय कई सारे दूसरे डिजाइन और कलर वाले फ्रेंडशिप बैंड्स आसानी से मिल जाएंगे।

चूंबक वाले फ्रेंडशिप बैंड

स्टाइलिश डिजाइन वाला फ्रेंडशिप बैंड चाहिए, तो फिर तो चूंबक वाला ये बैंड आपको और आपके खास दोस्तों को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा।

बीड्स फ्रेंडशिप बैंड

रंगीन बीड्स से बना ये फ्रेंडशिप बैंड भी काफी क्लासी लुक देता है, आप इसपर बीच में खुद से बनाकर अपने दोस्त का नाम या BFF, Stay Forever जैसे प्यारे से नोट्स भी लिख सकते हैं।

कड़ा फ्रेंडशिप बैंड

सालों साल पुराने दोस्तों के लिए इस फ्रेंडशिप डे पर कुछ ऐसा करना है, जो वो हमेशा पहन भी रख सके और जो कभी खराब भी न हो। तो फिर ये कड़ा स्टाइल के बैंड्स जबरदस्त हो सकते हैं। इनमें आप अपनी पसंद की डिजाइन वाले प्रॉप्स जंप रिंग से जोड़ सकते हैं।

नाम वाला फ्रेंडशिप बैंड

दोस्तों के नाम के पहले अक्षर वाले ये फ्रेंडशिप बैंड्स भी किसी से कम नहीं हैं। अगर आप भी लेटेस्ट डिजाइन वाला बैंड गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो एक बार ऐसी डिजाइन्स मार्केट में जरूर तलाश लें।

थ्रेड फ्रेंडशिप बैंड

हैंडमेड थ्रेड वाले ये क्रोशिया पैटर्न फ्रेंडशिप बैंड्स कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाते हैं, अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को अपने हाथों से बनाकर ऐसा बैंड देंगे तो बेशक ही आपका बॉन्ड और भी ज्यादा स्पेशल हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited