Friendship Day Color Code: दोस्‍ती के पांच रंग कौन से होते हैं? जानें फ्रेंडशिप डे पर कौन से कलर के बैंड दोस्‍तों संग करना चाहिए शेयर

Friendship Day 2024 Color Code: फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों को रंग बिरंगे बैंड (Friendship Day Color Code) देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है फ्रेंडशिप डे 2024 के मौके पर किस रंग का देना देना चाहिए और इन रंगों का क्या मतलब होता है।

Friendship Day 2024 Color Code

Friendship Day 2024 Color Code: आज फ्रेंडशिप डे है। ऐसे में सभी लोग इसकी तैयारियों में जुट गए होंगे। इस दिन लोग अपने करीबी दोस्तों को गिफ्ट देते हैं और धूमधाम के साथ फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करते हैं। इस खास मौके पर कुछ लोग अपने दोस्तों को अलग अलग रंग के बैंड देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम फेंडशिप डे के मौके पर कौन कौन से कलर का बैंड (Friendship Fay 2024 Color Code) दिया जाता है और ये रंग दोस्ती के किस महत्व के बारे में बताते हैं। आज हम आपको दोस्ती के अलग अलग रंगों के बारे में बताएंगे और ये भी बताएंगे कि उन रंगों का क्या महत्व होता है।

Friendship Day 2024 Color Code

गुलाबी रंग

गुलाबी रंग दोस्ती में प्रेम को दर्शाता है। इसका मतलब है कि आपका दोस्त आपसे प्यार करता है। वह आपका पूरा ध्यान रखना चाहता है। अगर कोई दोस्त आपको गुलाबी रंग का बैंड देता है तो इसका मतलब है कि वो आपको पसंद करता है।

पीला रंग

पीला रंग दोस्ती में भरोसा,सच्चाई को दर्शाता है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर अगर कोई आपको पीले रंगा का बैंड देता है तो इसका मतलब है कि वो आपसे सच्ची दोस्ती रखता है और इस दोस्ती को अंत तक निभाना चाहता है। ऐसे लोग आपके हर सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं।

End Of Feed