Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाात है भारत में, नोट करें म‍ित्रता द‍िवस या मैत्री दिन 2024 की डेट

Friendship Day Date 2024 in India (फ्रेंडशिप डे कब है): दोस्तों के बीच का रिश्ता बहुत ही ज्यादा अनोखा और दिल के करीब वाला होता है। ऐसे में दोस्ती के रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त माह में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। इसे हिंदी में मैत्री द‍िन, मैत्री द‍िवस या फ‍िर दोस्ती दिवस भी कहते हैं। यहां जानें साल 2024 में फ्रेंडशिप डे कब है, फ्रेंडशिप डे क्यों मनाते हैं और क्‍या है फ्रेंडशिप डे का महत्व।

Friendship day date 2024 history and significance

Friendship Day 2024 (फ्रेंडशिप डे कब है): वैसे तो हर रिश्ता बहुत खास होता है, लेकिन दो दोस्तों के बीच के रिश्ते में जो प्यार, सच्चाई और गहराई होती है वो शायद ही किसी और रिश्ते में देखने को मिले। दोस्ती के रिश्ते में न कोई गिला होता है और न ही कोई शिकायत होता है तो बस ढेर सारा प्यार, मस्ती, मजाक और कभी न भूल पाने वाले पल। अक्सर कहा जाता है कि, आपको हर व्यक्ति में रिश्ते में एक दोस्त तलाशना चाहिए। वाकई बिना दोस्तों के जिंदगी बहुत फीकी है, ऐसे ही दोस्त और प्यारी दोस्ती के रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे सलिब्रेट किया जाता है। यहां देखें इस साल 2024 में फ्रेंडशिप डे कब है और फ्रेंडशिप डे क्यों मनाते हैं। हिंदी में दोस्‍तों से जुड़े इस खास द‍िन को मैत्री द‍िन, मैत्री द‍िवस या फ‍िर दोस्ती दिवस भी कहा जाता है। नोट करें मैत्री दिवस 2024 की डेट।

फ्रेंडशिप डे कब है, When is Friendship Day Date 2024

दोस्ती के प्यारे रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त माह के पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। जिस हिसाब से इस साल यानि की 2024 में फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। मलेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), भारत और बांग्लादेश जैसे देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। हालांकि वैश्विक स्तर पर फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे का जश्न आमतौर पर बच्चे एक दूसरे की कलाई में फ्रेंडशिप बैंड बांधकर तो कुछ तोहफा देकर, दोस्‍ती का वादा करते हैं।

Friendship Day Date 2024 in India

भारत में अगस्‍त महीने के पहले रव‍िवार को फ्रेंडश‍िप डे या फ‍िर दोस्‍ती द‍िवस मनाया जाता है। 2024 में ये 4 अगस्‍त को सेल‍िब्रेट क‍िया जाएगा।
End Of Feed
अगली खबर