Friendship Day Wishes For Boy Best Friend: फ्रैंडशिप डे पर बॉय और गर्ल बेस्ट फ्रैंड को दें बधाई - भेजें ये विशेज इमेजेस और स्टेटस
Friendship Day Wishes For Boy Best Friend: आज यानी 06 अगस्त 2023, रविवार को पूरे विश्व में फ्रैंडशिप डे का जश्न देखने को मिल रहा है। इस खास मौके पर हम आपके बॉय और गर्ल बेस्ट फ्रैंड के लिए विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी और फोटोज लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों संग साझा कर उन्हें फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Friendship Day Wishes For Boy Best Friend: बॉय बेस्ट फ्रैंड को दें फ्रैंडशिप डे पर बधाई
Friendship Day Wishes For Boy Best Friend: कुछ ही देर में हर तरफ फ्रैंडशिप डे का जश्न देखने को (Friendship Day Wishes For Boy Best Friend) मिलेगा। कल यानी 06 अगस्त को पूरे देश में फ्रैंडशिप डे सेलिब्रेट (Friendship Day Wishes For Girl Best Friend) किया जाएगा। दोस्ता का यह पर्व सभी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दोस्ती के भाव को जिंदा रखना है।
बता दें फ्रैंडशिप को मनाने की शुरुआत आज से ठीक 88 वर्ष पहले 1935 में हुई थी। इस दिन से प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रैंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए फ्रैंडशिप डे की विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी और फोटोज लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों को भेज आप मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Friendship Day Wishes For Boy Best Friendआसमान में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चुमे तेरी
आज दिन है दोस्ती का
तु सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
Happy Friendship Day 2023
दोस्त बिना जिंदगी वीरान होती है
अकेले हर रात सुनसान होती है
जीवन में एक प्यारे से दोस्त का होना जरूरी है
क्योंकि उसकी दुआ से ही हर मुश्किल आसान होती है
Happy Friendship Day 2023 !
Friendship Day Wishes For Girl Best Friendइश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया
जब मैं यहां हूं तो तेरा क्या काम है?
तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा
जहां तू नाकाम है वहां मेरा ही नाम है।
Happy Friendship Day 2023
.हर मुश्किल में साथ देते हैं दोस्त
हर गम को बांट लेते हैं दोस्त
ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त
Happy Friendship Day 2023
Happy Friendship Day Wishes, Imagesए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है !
Happy Friendship Day
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना !
Happy Friendship Day
Greeting Cards For International Friendship Dayजब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में !
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited