स्ट्रेस लेवल दूर करने से लेकर स्किन से जुड़ी समस्याए दूर करने तक, गुलाब जल के इस्तेमाल से मिलते हैं ये 10 कमाल के फायदे

गुलाब जल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार किया जाता है। गुलाब जल का इस्तेमाल अमुमन हर घर में किया जाता है। गुलाब जल स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

गुलाब जल के फायदे
Rose water benefits: गुलाब जल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार किया जाता है। गुलाब जल का इस्तेमाल अमुमन हर घर में किया जाता है। गुलाब जल स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं दूर होती है। ऑयली और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाने में गुलाब जल बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसका इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। गुलाब जल के इसी गुण की वजह से इसका इस्तेमाल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में किया जाता है। गुलाब जल खरीदते समय इस बात का बेहद खास ध्यान रखें कि जो गुलाब जल आप खरीद रहे हैं वो 100 फीसदी शुद्ध गुलाब जल हो क्योंकि बाजार में केमिकल वाले गुलाब जल भी उपलब्ध हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि गुलाब जल त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंह है लेकिन यह अच्छा क्यों है और आपको इसका उपयोग कैसे करना चाहिए, यह बेहद महत्वपूर्ण है! ऐसे में आज हम आपको स्किन एंड बालों के लिए गुलाब जल के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

त्वचा और बालों के लिए गुलाब जल के 10 फायदे

1. गुलाब जल त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है और अतिरिक्त तेल को भी नियंत्रित करता है।
2. गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की लालिमा को कम करने में मददगार साबित होते हैं। इसके इस्तेमाल से मुंहासे, सूजन और एक्जिमा से छुटकारा मिल सकता है। स्किनकेयर विशेषज्ञ, डॉ. दीपाली भारद्वाज कहना है कि, यह एक बेहतरीन क्लींजर है और बंद रोमछिद्रों में जमा तेल और गंदगी को हटाने में सहायक है।
End Of Feed