Saree blouse designs for Teej: जान्हवी से लेकर अनुपमा तक साड़ी संग ये हसीनाएं पहनती हैं गजब डिजाइनर ब्लाउज, देखें तीज के लिए डिजाइन्स

Teej 2023 Saree blouse designs (ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन्स): तीज का त्योहार आने ही वाला है, तीज पर श्रृंगार के लिए सुहागिन अगर हसीन साड़ी फ्लॉन्ट कर पिया मन भाने वाली हैं। तो साड़ी संग ये डिजाइनर ब्लाउज एकदम गजब ढाएंगे, देखें आलिया अनुपमा जान्हवी तक के लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन्स

Janhvi kapoor to anupama alia bhatt actresses wear designer saree blouse see latest blouse designs for sawan ki teej

Teej 2023 blouse designs latest for saree (ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन्स): सावन का शिव सिद्ध महीना चल रहा है, सावन के आते साथ ही तीज त्योहार भी आने लगते हैं। सावन की तीज इस साल 19 अगस्त की तारीख को पड़ रही है। सुहागिन सिद्ध हरियाली तीज के व्रत रखने और पिया के नाम का सुहाग श्रृंगार करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं। तो अगर आप भी तीज का व्रत रख रही हैं, और साड़ी पहन पिया के मन की रानी बनने का मन है। तो अपनी किसी भी पुरानी या नई साड़ी संग आप आलिया-अनुपमा के ये ब्लाउज डिजाइन्स कॉपी कर सकती हैं। देखें तीज के लिए लेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइन्स-

Blouse designs for saree, डिजाइन ब्लाउज नई

डोरी वाला ब्लाउज

Dori Deep U Blouse

तीज त्योहार पर आलिया जैसी साड़ी पहनने का मन है, तो किसी भी साड़ी के साथ एसी बैक वाला ब्लाउज एकदम जबरदस्त लगेगा। सीक्वेंस के ब्लाउज को आप बनारसी, सिल्क से लेकर कॉटन की साड़ी तक पर स्टाइल कर सकती हैं। वहीं कट स्लीव्स के ब्लाउज इन दिनों खूब फैशन में हैं, डीप यू नेक बैक लटकन वाली डोरी आपके साड़ी लुक और कमाल बना देगी।

End Of Feed