Oils for Hair Fall: भृंगराज तेल से कद्दू के बीज का तेल, बालों के लिए बेहद फायदेमंद है ये तेल, हेयरफॉल की समस्या होगी दूर
खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से हेयरफॉल की समस्या होना इन दिनों एक आम समस्या बन गई है। कई लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप इन तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेयरफॉल की समस्या दूर करने के लिए लगाएं ये तेल (Source:istock)
Oils for Hair Fall: बालों की देखभाल के लिए तेल एक शक्तिशाली एजेंट के रूप में काम करता है। इससे बालों को पोषण मिलता है और सिर की स्किन स्वस्थ रहती है । वास्तव में, बालों के अच्छे विकास के लिए एक सिर का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों के मुताबित, आपको अपने बालों पर सप्ताह में अधिकतम 3 बार और कम से कम 2 बार तेल लगाना चाहिए। हालांकि, कई लोगों के मन में यह सवाल हो सकता है कि बालों के लिए कौन सा तेल (Hair Oil) इस्तेमाल करना चाहिए। कई लोग ये भी जानना चाहते हैं कि कौन से तेल के इस्तेमाल से बालों का झड़ना रोका जा सकता है। इसके साथ ही कई लोगों को बालों में तेल लगाने का सही तरीका भी मालूम नहीं होता है जिससे बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आज हम आपको बालों में कैसे तेल लगाना चाहिए और हेयरफॉल रोकने के लिए किस तेल का इस्तेमाल करें के बारे में बताने जा रहे हैं।
हेयरफॉल की समस्या दूर करने के लिए लगाएं ये तेलभृंगराज तेल
बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए इस आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। यह बालों का झड़ना कम करता है और बालों की ग्रोथ में मदद करता है। भृंगराज के पेड़ से बने इस तेल में फैटी एसिड, खनिज और विटामिन होते हैं जो बाल की जड़ों को मजबूत करने और बालों का झड़ना कम करने में मददगार साबित होते हैं।
कद्दू के बीज का तेल
कद्दू के बीज के तेल में एंटीऑक्सिडेंट, खनिज और विटामिन होते हैं, जो बालों का झड़ना रोकते हैं। इसके साथ ही ये बालों को स्वस्थ बनाते हैं और बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं। कद्दू के बीज के तेल में अमीनो एसिड होता है जो बालों को घना बनाता है।
गुलमेहंदी का तेल
यह तेल बालों के विकास के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें एक अलग तरह का अमीनो एसिड होता है जो बालों को पतला होने से रोकता है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है।
आर्गन का तेल
आर्गन के पेड़ से बने इस तेल में फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई होता है। यह तेल पौष्टिक है और इसके मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। अगर आप समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह तेल आपको इस समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited