New Year Resolution: मोदी से लेकर एलन मस्क तक फॉलो करते हैं ये नियम, सक्सेस के लिए आप भी अपनाएं
New Year's resolution: जीवन में सफलता का स्वाद चखना चाहता है, लेकिन यह इतना आसन भी नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ कई अन्य अच्छी आदतों को भी जीवन में अपनानी पड़ती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही लाइफमंत्र के बारे में बता रहे हैं, जिसे जिसे पीएम मोदी से लेकर एलन मस्क तक ने अपने जीवन में अपना रखा है।
पीएम मोदी और मस्क के ये नियम दिलाते हैं सफलता, आप भी अपनाएं
मुख्य बातें
- सुबह जल्दी उठने की आदत सफलता की पहली सीढ़ी
- कोई काम करने की ठान लें तो उसे पूरा करके ही रूकें
- आलस छोड़ कर लक्ष्य पाने की जिद की आदत को अपनाएं
New Year's resolution: वैसे तो हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता का स्वाद चखना चाहता है, लेकिन यह सभी को नसीब नहीं होती है। वहीं, जिन लोगों को सफलता मिलती है, उन्हें भी इसको बनाए रखने के लिए जीवन में कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप भी नए साल के साथ अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं या फिर सफल होना तो आपको खुद की आदतों में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे। यह ऐसी आदतें हैं जिन्हें अपनाकर ही सफलता हासिल की जा सकती है। पीएम मोदी से लेकर एलन मस्क और मुकेश अंबानी तक अपनी इन्हीं आदतों के कारण ही सफलता के आसमान पर हैं। आइएये जानते हैं कि आप नए साल में किन बदलावों का संकल्प ले सकते हैं।
सुबह जल्दी उठना
सुबह जल्दी उठने की आदत सफलता की पहली सीढ़ी है। इस आदत को जीवन में अपनाने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। सुबह जल्दी उठने से जहां स्वास्थ्य सही रहता है, वहीं टाइम मैनेज करने में भी आसानी होती है। किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छज्ञ-खासा समय मिल जाता है।
कोई काम करने की ठान लेना
अगर किसी कार्य को करने की ठान लें तो उससे कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। अभिनेता अक्षय कुमार को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अगर आपने किसी लक्ष्य को पाने का ठान रखा है तो उसे पाने के लिए प्रयास करते रहें, तभी सफलता मिलती है।
लक्ष्य पाने की जिद
सफलता का यह मंत्र हर सफल व्यक्ति के साथ जुड़ा होता है। जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने की जिद कर आगे बढ़ता है, वहीं सफल होता है। हर पल को अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने में इस्तेमाल करना चाहि। पीएम मोदी भी कहते हैं कि उनके पास सफल होने के लिए इस मंत्र के अलावा कोई कौशल नहीं है।
आलस छोड़ो
सभी सफल लोग सफलता का स्वाद लेने के लिए आलस को पीछे छोड़ कड़ी मेहनत करते हैं, जो लोग आलस करते हैं, वे कभी भी सफल नहीं हो पाते हैं। सफल होने के लिए काम के समय काम और जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। पीएम मोदी, मस्क, मुकेश अंबानी सब चार से पांच घंटे ही सोते हैं।
आगे की सोचना
सफलता पाने का यह भी एक मूलमंत्र है। अक्सर सफल वही व्यक्ति होता है, जो आगे की सोच कर प्लान तैयार करता है। समय के साथ बहुत कुछ बदलता रहता है। कभी सफलता मिलती है तो कभी असफलता। जो लोग इन सभी पहलुओं को सोच कर आगे की प्लानिंग तैयार करते हैं, वहीं सफल होते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited