पुरण पोली से लेकर पिज्ज़ा तक की शौकीन हैं Mrunal Thakur, देखें मस्ट ट्राई लजीज़ इंडियन डिशेज की लिस्ट

Must try food in India (भारत में खाने की बेस्ट डिशेज): खाने-पीने के शौकीन हैं, और इन गर्मियों में कुछ घर पर कुछ टेस्टी बनाकर एन्जॉय करने का मन है। तो बॉलीवुड ब्यूटी मृणाल ठाकुर की ये फेवरेट इंडियन डिशेज आपको जरूर ही ट्राई करनी चाहिए। देखें पुरण पोली, गुलाब जामुन से लेकर पिज्जा, खीर तक एक्ट्रेस की पसंदीदा डिशेज की पूरी लिस्ट।

Mrunal thakur goes gaga over street food see tasty dishes you should definitely try

Mrunal Thakur favorite Indian food: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं और हुस्न से खूब हल्ला मचाने वाली मृणाल ठाकुर, एक्टिंग के साथ खाने पीने की भी बड़ी शौकीन हैं। मृणाल देसी इंडियन खाने बड़े ही चाव से खाती हैं और एन्जॉय करती हैं, अक्सर इंटरव्यूज में मृणाल ने इस बात का जिक्र किया है कि, पूरण पोली से लेकर खीर तक ऐसी कई सारी लजीज डिशेज हैं। जिनके बिना मृणाल रह ही नहीं सकती हैं, यहां देखें मृणाल ठाकुर द्वारा रिकमेंडेड स्वादिष्ट डिशेज की लिस्ट, जिन्हें आपको भी जरूर ट्राई करना ही चाहिए।

ये भी पढ़े: Tamatar-Pudina Chutney recipe

Must Try Indian Food at Home

लोकल देसी और लजीज खाने का मन है, तो घर पर इन छुट्टियों में आप शानदार सी इंडियन डिशेज बनाकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आपको भी मृणाल ठाकुर की तरह ही खाने पीने और चाट-चटखारे का बड़ा शौक है, तो अपनी फूड क्रेविंग्स को शांत करने के लिए आप ये इंडियन डिशेज ट्राई कर सकते हैं।

End Of Feed