Hindi Funny Jokes: इन गजब के जोक्स को पढ़ने के बाद कंट्रोल नहीं होगी हंसी, पेट भी करने लगेगा दर्द
Hindi Funny Jokes: अगर आप बुरे दौर से गुजर रहे हैं तो आपको मजेदार चुटकुले जरूर पढ़ना चाहिए। चुटकुले पढ़ने से आप हंसने लगेंगे और अपने सभी तरह की दुख-तकलीफों को भूल जाएंगे।
Funny Jokes in Hindi: हिंदी में फनी जोक्स।
Hindi Funny Jokes: कहते हैं हंसना (Laughter) सबसे अच्छी दवा (Medicine) है। जिंदगी (Life) जीने के लिए जरूरी है कि हम हंसे। हंसने से हमारा शरीर फिट (Fit) रहता है। हंसने के लिए सबसे अच्छी दवा है, मजेदार जोक्स (Hindi Jokes) पढ़ना। मजदेार जोक्स (Jokes in Hindi) सुनकर तो बीमार आदमी भी हंसने लगता है। इसक अलावा अगर आप बुरे दौर से गुजर रहे हैं तो आपको मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule)जरूर पढ़ना चाहिए। चुटकुले पढ़ने से आप हंसने लगेंगे और अपने सभी तरह की दुख-तकलीफों को भूल जाएंगे। आज इसी को लेकर हम आपके साथ कुछ गजब चुटकुले (Funny Jokes in Hindi) शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
1
संता- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?
बंता- क्यों तुम नहीं जानते?
संता- पता नहीं, तुम बताओ?
बंता- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना।
2
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना खाने गया।
पप्पू- अच्छा क्या लोगी तुम ?
गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो।
पप्पू- वेटर जरा मीनू लाना।
गर्लफ्रेंड- मैं भी मीनू खाऊंगी !
3
पप्पू- पता है, पत्नी पेपरवेट की तरह होती है...!
गप्पू - वो कैसे...?
पप्पू- पति को फड़फड़ाने तो देती है,
लेकिन उड़ने नहीं देती...!!!
4
बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉयी - सर, लेकर देखनी है... कैसी लगती है?
5
एक लड़के की नयी नयी शादी हुई,
पहली बार ससुराल गया,
साली से बोला- आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है ?
साली- एक ही चीज मशहूर थी वो भी आप ले गए।
6
गोलू अपनी स्कूल की लड़की को बोला – आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो.
लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं.
गोलू– पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है.
7
पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है
तुम्हारा क्या प्लान है ?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए।
पत्नी- घुस जाओ तुम मोबाइल में पहले...
8
पत्नी- काश मैं न्यूज पेपर होती
कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेतें।।
पति- मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती,
तो मुझे रोज नयी तो मिलती।
9
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं......
आपकी फ्री में खोद दूंगा।
10
दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास- ऐसा क्यों?
दामाद - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।
11
बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है।
पापा- क्यों?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी।
पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी।
12
चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !!!
चिंटू- सौ फीसदी... क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited