Father son funny jokes in hindi: बाप-बेटे पर बने मजेदार चुटकुले पढ़कर हो जाएंगे लोट-पोट, चुटकियों में टेंशन होगी दूर, यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले
Father son funny jokes in hindi: बाप-बेटे का रिश्ता हर रिश्तों पर भारी साबित होता है। हालांकि बाप-बेटे के बहुत कम ही ऐसे रिश्ते देखने को मिलते हैं जहां दोनों के बीच हंसी मजाक हो।
father son jokes
Father son funny jokes in hindi: बाप-बेटे का रिश्ता हर रिश्तों पर भारी साबित होता है। हालांकि बाप-बेटे के बहुत कम ही ऐसे रिश्ते देखने को मिलते हैं जहां दोनों के बीच हंसी मजाक हो। आम तौर पर यह देखने को मिलता है कि बाप-बेटे में बहुत ज्यादा बात चीत भी नहीं होती है। बाप को देखा बेटा रफूचक्कर हो जाता है। लेकिन बाप बेटों पर कई मजेदार जोक्स भी बने हैं जिन्हें पढ़ आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे। ऐसे में बाप-बेटे के बीच की कड़वाहट को दूर करने के लिए भेजे ये मजेदार जोक्स।
नालायक बेटा...
पापा – नालायक, तूने मम्मी से ऊंची आवाज में बात की
बेटा – मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है ।
पापा – मुझे किस बात की जलन
बेटा – क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते
फेल होने पर बेटे ने लगाया बाप को चूना..
LKG के बच्चे के पेपर में 0 आया.
गुस्से से पिता: यह क्या है?
बच्चा: पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो गए थे
इसलिए उसने मून दे दिया
मुझे शादी नहीं करनी...
बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!!
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा!
फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी।
शराबी बाप ने दिया बेटे को कबाबी ज्ञान
बेटा : पापा आप रोज-रोज ऐसे शराब मत पिया करो ।
पिता ( प्रवचन की स्टाईल में बोले ): पीने दे बेटा.... पीने दे.... क्या साथ लाये थे,
क्या साथ लेकर जाएंगे ?
बेटा : अरे मेरे बाप, इसी तरह पीते रहे, तो छोड़कर भी क्या जाओंगे ?
Father son funny jokes
जब पापा ने बेटे को दिया चप्पल वाला प्यार...
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए.
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा – आईसक्रीम...
क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल
Funny Jokes
बाप : बेटा मैंने तेरे लिए लड़की देख ली हैं,
वो रूपवती हैैं, गुणवती हैं और सरस्वती हैं।
बेटा : पापा लेकिन मैं किसी ओर को चाहता हूँ,
और वो गर्भवती हैं।
बाप : मुझे अपना Report Card दिखाओ
बेटा : मेरे दोस्त ने मुझसे उधार लिया है
बाप : वो क्यों ?
बेटा : क्योंकि वो अपने Parents को डराना चाहता है
Father son jokes
बाप : मैंने कहा था कि अपने नाखून काट लो, फिर अभी तक क्यों नहीं काटे ?
बेटा : पापा मैंने काटे थे लेकिन आपका ड्राइवर
गाड़ी इतने धीरे चलाता है कि नाखून रस्ते में ही बढ़ जाते हैं
एक छोटा बच्चा अचानक से अपने Parents के रूम में गया।
वहाँ पहुँचकर जोरो से चिल्लाया और बोला,,
खुद जो मर्ज़ी आए चुसो और मुझे अंगूठा चूसने पर मारते हो।
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था….
बाप – बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आयी, फिर भी तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा : पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं… यह जीन्स उसी की है…
पिता जी बेहोश…..
बाप-बेटे से जुड़े ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए हमें फॉलो करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited