Best Funny Jokes in Hindi: हिंदी में पढ़ें मास्टरजी और चिंटू के मजेदार चुटकुले, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
Best Funny Jokes in Hindi: जोक्स पढ़कर हंसी जरूर आती है और हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आज इसी को लेकर हम आपको साथ कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स शेयर कर रहे हैं।
Best Funny Jokes in Hindi: मजेदार चुटकुलों को पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट।
Best Funny Jokes in Hindi: अगर किसी इंसान को आपको हंसाना पड़े तो आप क्या करेंगे। आप उसे हंसाने के लिए मजेदार जोक्स (Jokes) का सहारा ले सकते हैं। जब आप उसे मजेदार जोक्स पढ़कर सुनाएंगे, यकीन मानिए कि आपके सामने बैठा शख्स हंसने पर मजबूर हो जाएगा। वहीं अगर आप कभी गम, हार, दर्द में बैठे हैं तब आप चाहते हैं कि वह खराब वक्त निकल जाए तो आप जोक्स (Best Funny Jokes) को पढ़कर अपने चेहर पर हंसी ला सकते हैं। कहा भी जाता है कि हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। आज इसी को लेकर हम आपके ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स (Best Funny Jokes in Hindi) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर पढ़ना और अपने करीबियों और दोस्तों के साथ शेयर करना चाहिए।
पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली... हिंदी में पढ़ें मजेदार चुटकुले, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
हिंदी में चुटकुले (Jokes in Hindi)
1. चिंटू – मास्टर जी, मैंने एक ऐसी चीज बनाई है, जिससे हम दीवार के आर-पार देख सकते हैं।
मास्टर जी – वाह! वो क्या चीज है?
चिंटू – मास्टर जी, छेद।
फिर मास्टर जी ने चिंटू को पूरे दिन मुर्गा बनाकर रखा।
2. टीचर - बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है,
जो हमेशा दूसरों की मदद करे, तुम लोग भी ऐसे बनो।
छात्र - सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं,
न हमें आपस में दिखाने देते हैं।
3. मास्टर जी – सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
चिंटू – किताब में।
मास्टर जी – कैसे?
चिंटू – क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है।
4. नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए ,आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है,
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है।
5. चिंटू – पप्पू, जरा अपनी साइकिल आज मुझे देना।
पप्पू – नहीं।
चिंटू – अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे, तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा।
पप्पू ने झट से बोला – तो चीनी खा लेना।
6. मास्टर जी – चिंटू, अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बताओ
चिंटू – ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर
मास्टर जी – नालायक हिंदी में बताओ
चिंटू – सुंदर लाल चड्ढा
7. पापा – मेरा बेटा मुझे ज्यादा प्यार करता है।
मम्मी – नहीं, मेरा बेटा मुझे ज्यादा प्यार करता है।
पापा – अच्छा..चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं, वो डरकर जिसका नाम लेगा उसी से वह ज्यादा प्यार करता है।
मम्मी – ठीक है।
उन्होंने जैसे ही चिंटू को पत्थर मारा चिंटू चिल्लाते हुए बोला – कौन है बेवकूफ, बाहर आ तेरी खबर लेता हूं।
8. मास्टर जी- “खुशी का ठिकाना न रहा” कोई इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
चिंटू – खुशी घर वालों से छिपकर, हर रोज अपने दोस्त से मिलने जाती थी।
फिर एक दिन उसके पापा ने उसे देख लिया और खुशी को घर से निकाल दिया।
अब बेचारी “खुशी का ठिकाना न रहा”।
यह जवाब सुनकर मास्टर जी अभी तक बेहोश ही हैं।
9. मास्टर जी- बताओ, ताजमहल किसने बनाया था?
चिंटू – मिस्त्री ने।
मास्टर जी – अरे बेवकूफ किसने बनवाया था?
चिंटू – तो फिर ठेकेदार ने बनवाया होगा।
10. भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो बाबा।
चिंटू – मैं बाबा नहीं चिंटू हूं।
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो चिंटू।
चिंटू – हां, अब हुई न कुछ बात। बाबा आप कल आना आज घर में कोई नहीं है।
भिखारी बेहोश...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited