Funny jokes in Hindi: बंटी ने मम्मी से कर दी ऐसी बात... मज़ेदार चुटकुले पढ़, पेट दर्द होने तक आप भी रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी, देखें Funny Kids joke
Jokes for kids funny in Hindi (बच्चों के चुटकुले): हंसी-मज़ाक भरे चुटकुले पढ़ना पसंद है, तो बच्चों की शरारत भरे ये मज़ेदार चुटकुले एकदम आपका मन जीत ही लेंगे। यहां देखें बच्चों के जोक्स, जिन्हें पढ़ आप भी हंस-हंस एकदम लोट पोट हो जाएंगे। देखें किड्स जोक्स जिन्हें आप दोस्तों-रिश्तेदारों के फोन पर भेज उन्हें गुदगुदा सकते हैं।
Funny jokes in hindi for kids
Funny jokes in Hindi (बच्चों के चुटकुले): हंसी-मज़ाक के (Funny jokes) चुटकुले पढ़ना पसंद है, तो बच्चों की शरारत भरे ये मज़ेदार चुटकुले आपका मन (Funny jokes in Hindi) एकदम जीत ही लेंगे। यहां देखें बच्चों के जोक्स, जिन्हें पढ़ आप (Kids jokes) भी हंस-हंस एकदम लोट पोट हो जाएंगे। देखें किड्स जोक्स जिन्हें आप (Jokes in Hindi Funny) दोस्तों-रिश्तेदारों के फोन पर भेज उन्हें पेट और गाल दुख जाने तक खूब हंसा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : जन्मदिन पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे दें बधाई
Jokes in Hindi Funny, मज़ेदार चुटकुले हिंदी में- शानू से एक आदमी ने पूछा
आदमी: बेटा आपके पापा का नाम क्या है?
शानू: अभी तो अंकल बस प्यार से पापा बुलाता हूं, कोई और नाम रखा नहीं..
- कंजूस बाप अपने से बोलता है
पापा: मेरा सपना है कि, तु बड़ा होकर एक वकील बने
बेटा: पर क्यों पापा?
पापा: पगले ताकि मेरा छोटा हो गया काला कोट तेरे काम आ सके..
- सोनू : टोनू भाई आज प्लीज अपनी साइकिल मुझे दे देना!
टोनू: नहीं भाई मैं नहीं दे सकता।
सोनू: क्यों भाई! अरे तु नहीं देगा तो मेरा दिल एकदम खट्टा हो जाएगा
टोनू: तो फिर भाई उसी में शक्कर डालकर खा लेना, बहुत टेस्टी लगेगा।
- मास्टर जी : विदेश में तो 15 साल के बच्चे भी अपनी पैरों पर खड़े हो जाते हैं!!!
चिंटू: अरे सर, ये क्या छोटी बात कर दी आपने हमारे मोहल्ले में तो बच्चा एक साल का होते ही भागने लगता है..
Funny Hindi chutkule, Tell me a joke- आजकल के बच्चों से अच्छे तो ये मच्छर और कीडे हैं!!!
शाम होते ही कम से कम घर में तो आ जाते हैं..
- बच्चा: मम्मी प्लीज़ एक गिलास पानी दे दो..
मम्मी: नालायक खुद उठके पी ले, फिर पानी मांगा तो एक थप्पड़ मारूंगी
बच्चा: हेहेहेहे! ठीक है मम्मी तो जब थप्पड मारने आओ, तब पानी भी लेती आना..
- भिखारी: बेटा ज़रा इधर आना, आओ तुमसे 5 रूपये का सवाल पूछता हूं..
पिंकी : काका ये लो गणित के टीचर, साथ ही चल रहे 5, 10, 15 जितने का भी हो इन्ही से पूछ लो।
- मोनू: मम्मी मैं टीवी देखते-देखते होमवर्क कर लू?
मां: हां बेटा देख ले, बस टीवी चालू मत करना..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited