Funny Jokes in Hindi for Kids: हंसी के गुब्बारों से भरे हैं बच्चों के ये मजेदार चुटकुले, पढ़ने के बाद हंसी रोकना होगा मुश्किल
Funny Jokes in Hindi for Kids (फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स): बचपन समय का एक पल नहीं लेकनि यादों का वो बसेरा है जिसे याद करते ही हम सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स, बच्चों के लिए चुटकुले, लोटपोट जोक्स फॉर किड्स इन हिंदी लाए हैं जिन्हें पढ़ के आपको बचपन की यादों के साथ-साथ अपने लड़कपन की करतूतें भी याद आएंगी।
Bachhon ke liye Chutkule Hindi Mein
Funny Jokes in Hindi for Kids फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स): बचपन के दिन भी क्या दिन थे ऐसा हम सब एक उम्र के बाद सोचते हैं। बचपन और बचपना जिंदगी के बोझ तले ओझल से हो जाते हैं लेकिन उसकी यादे हमेशा बरकरार रहती हैं। आज-कल की भाग-दौड़ भरी लाइफस्टाइल में हम कहीं न कहीं हंसना भूल जाते हैं। मजाक और मस्ती का शौक बच्चों को भी रहता है। चाहे क्लासरूम हो या खेल का मैदान जोक्स का पिटारा कहीं भी खुल सकता है। इस लेख में फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स, बच्चों के लिए चुटकुले और लोटपोट जोक्स फॉर किड्स इन हिंदी का ऐसा मजेदार संगम है जो आपको हंसा-हंसा के पागल कर देगा और आपको गुदगुदाएगा। चलिए देखते हैं लोटपोट कर देने वाले फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स को।
Funny Jokes in Hindi for Kids
- मास्टर जी – सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है ?
पप्पू – किताब में।
मास्टर जी – कैसे?
पप्पू – क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है।
Also Read: पति पत्नी के चुटकुले
- पापा – राजू, आज तुम स्कूल क्यों नहीं जा रहे हो?
राजू– पापा, कल स्कूल में हमें तौला गया था और क्या पता आज बेच ही न दें।
- मेहमान – और बताओ राजू बेटा आगे का क्या प्लान है
पिंटू – बस आपके जाते ही रसगुल्ला खाऊंगा वैसे भी रसमलाई और नमकीन तो आप छोड़ें ही नहीं।
Also Read: अकबर बीरबल के चुटकुले
- हप्पू ने पापा को अपना रिजल्ट दिखाते हुए कहा पापा आप बहुत किस्मत वाले हो
पापा – बेटा वह कैसे ?
पप्पू – क्योंकि मैं अब फेल हो गया हूं और अब आपको मेरे लिए आप मेरी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी।
- टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए ?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो।
- टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी ?
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी।
- अध्यापक ने पढ़ाते हुए प्रश्न पूछा – कौन-सा हाथ लिखने के लिए सबसे अच्छा होता है?
एक छात्र ने उत्तर दिया – कोई सा भी नहीं, क्योंकि हम पेन से लिखते हैं।
- मास्टर जी- बताओ, ताजमहल किसने बनाया था?
मिंटू – मिस्त्री ने।
मास्टर जी – अरे बेवकूफ किसने बनवाया था?
मिंटू – तो फिर ठेकेदार ने बनवाया होगा।
- गोलू – भैयाजी 10 समोसे देना।
समोसे वाला – पैक करके देना है?
गोलू – नहीं, मैं पेन ड्राइव लाया हूं। उसमें समोसे नाम का फोल्डर बनाओ और डाल दो।
- एक बुजुर्ग व्यक्ति ने चिंटू से पूछा – कैसे हो चिंटू?
चिंटू – ठीक हूं।
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है?
चिंटू – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह।
बुजुर्ग – इसका क्या मतलब है?
चिंटू – मतलब राम भरोसे।
आज ही इन मजेदार चुटकुलों को अपने फैमली और दोस्तों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजें। ये फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स, बच्चों के लिए चुटकुले, लोटपोट जोक्स फॉर किड्स इन हिंदी केवल मनोरंजन और मजाक के लिए हैं। कृपया इसे व्यक्तिगत रूप से न लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited