Funny Jokes in Hindi for Kids: हंसी के गुब्‍बारों से भरे हैं बच्‍चों के ये मजेदार चुटकुले, पढ़ने के बाद हंसी रोकना होगा मुश्किल

Funny Jokes in Hindi for Kids (फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स): बचपन समय का एक पल नहीं लेकनि यादों का वो बसेरा है ज‍िसे याद करते ही हम सभी के चेहरे पर मुस्‍कान आ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स, बच्‍चों के ल‍िए चुटकुले, लोटपोट जोक्‍स फॉर क‍िड्स इन हिंदी लाए हैं जिन्‍हें पढ़ के आपको बचपन की यादों के साथ-साथ अपने लड़कपन की करतूतें भी याद आएंगी।

Bachhon ke liye Chutkule Hindi Mein

Funny Jokes in Hindi for Kids फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स): बचपन के दि‍न भी क्‍या द‍िन थे ऐसा हम सब एक उम्र के बाद सोचते हैं। बचपन और बचपना ज‍िंदगी के बोझ तले ओझल से हो जाते हैं लेकिन उसकी यादे हमेशा बरकरार रहती हैं। आज-कल की भाग-दौड़ भरी लाइफस्‍टाइल में हम कहीं न कहीं हंसना भूल जाते हैं। मजाक और मस्‍ती का शौक बच्‍चों को भी रहता है। चाहे क्‍लासरूम हो या खेल का मैदान जोक्‍स का प‍ि‍टारा कहीं भी खुल सकता है। इस लेख में फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स, बच्‍चों के ल‍िए चुटकुले और लोटपोट जोक्‍स फॉर क‍िड्स इन हिंदी का ऐसा मजेदार संगम है जो आपको हंसा-हंसा के पागल कर देगा और आपको गुदगुदाएगा। चल‍िए देखते हैं लोटपोट कर देने वाले फनी जोक्स इन हिंदी फॉर किड्स को।

Funny Jokes in Hindi for Kids

- मास्टर जी – सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है ?

पप्पू – किताब में।

मास्टर जी – कैसे?

पप्पू – क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है।

End Of Feed