Ragi Pancake recipe: कैफे स्टाइल स्वादिष्ट रागी पैनकेक बनाना हुआ आसान, देखें G20 शेफ कुनाल कपूर की रेसिपी

Ragi flour pancake recipe (रागी पैनकेक रेसिपी): बच्चों के लिए लंच या ब्रेकफास्ट में इंग्लिश स्टाइल की कोई डिश बनाने का मन है, तो पैनकेक बेस्ट हो सकते हैं। जी20 के शेफ कुनाल कपूर की रसोई से निकले देसी टच वाले रागी के पैनकेक बेशक आपको खूब पसंद आएंगे। यहां देखें वेट लॉस से लेकर पेट के लिए बेहतरीन रागी के चीले या पैनकेक की विधि।

G20 summit chef kunal kapur millets recipe ragi pancake recipe in hindi

Ragi Pancake recipe in hindi: हर रोज सुबह उठकर बच्चों के लंच में या ब्रेकफास्ट में कुछ स्वादिष्ट तो हेल्दी बनाकर देना किसी जंग से कम नहीं है। अगर आप भी यही सोचकर परेशान हैं कि, कैफे का खाना पसंद करने वाले बच्चों को क्या बनाकर दें। तो घर पर ही कैफे जैसा इंग्लिश स्टाइल का पैनकेक बनाकर देना एकदम जबरदस्त हो सकता है। जी20 के शेफ कुनाल कपूर की स्पेशल रेसिपी वाला रागी पैनकेक स्वाद के साथ साथ सेहत के लिए भी बहुत अच्छा है। ये रही रागी पैनकेक या चीला की बहुत ही आसान सी रेसिपी, जो बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब भाएगी।

रागी पैनकेक की रेसिपी, G20 Millet recipe Ragi Pancake recipe

बहुत ही आसान रेसिपी को फॉलो कर आप मात्र आधे घंटे में लजीज नचनी या रागी के पैनकेक बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं।

End Of Feed