भगवान राम की नगरी 'अयोध्या' में बेहद फेमस है गब्बर के पकौड़े, घर पर चटखारे के लिए अभी जानें आसान रेसिपी

Ayodhya Gabbar Pakodas Recipe: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जा रहे हैं तो दर्शन करने के बाद यहां की फेमस चीजों का स्वाद चखना न भूलें। अयोध्या में गब्बर के पकौड़े काफी प्रसिद्ध हैं। राम मंदिर के पास ही गब्बर के पकौड़े मिलते हैं। जिसका स्वाद गजब का होता है। तो आइये जानते हैं इसकी जबरदस्त रेसिपी।

Gabbar Ke Pakode Recipe In Hindi
Ayodhya Gabbar Pakodas Recipe: अगर आप इन दिनों भगवान राम की नगरी अयोध्या में घूमने का कोई प्लान बना रहे हैं तो वहां जाने के बाद आप यहां की फेमस चीजों का लुत्फ उठाना बिल्कुल भी न भूलें। अयोध्या में खाने-पीने की कई चीजें हैं, जिन्हें देखकर आपका जी ललचा सकता है। अयोध्या में बड़े किफायती दामों पर आपको टेस्टी पकौड़े मिल जाएंगे। फिल्म शोले का गब्बर जितना फेमस है, उससे कहीं ज्यादा अयोध्या में गब्बर के पकौड़े फेमस है। यहां चाट-पकौड़े खाने वालों की लाइन लगी रहती है। आप भी यहां गब्बर के पकौड़े खा सकते हैं। दरअसल, आप भी सोच रहे होंगे कि आखिरकार ये कैसा नाम है, तो बता दे यहां एक भैया अपना पकौड़े का स्टॉल लगाते हैं, जिनका नाम गब्बर है, जिस वजह से अब उनके यहां के पकौड़े इसी नाम से फेमस हो गए हैं। आज हम आपको इसी मिक्स वेजिटेबल पकौड़े यानि गब्बर के पकौड़े की रेसिपी बताने वाले है। जो इनके यहां काफी पसंद किए जाते हैं।

गब्बर के पकौड़े बनाने के लिए सामग्री-

1) दो कटा हुआ बड़ा आलू
2) दो कटा हुआ प्याज,
3) एक कप सूजी
4) दो कप बेसन
5) दो चम्मच चावल का आटा
End Of Feed