Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: नाम नहीं दर्शन हैं बापू, इन हिंदी के संदेशों के साथ अपनों को दीजिए महात्मा गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: हर साल की तरह इस साल भी आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जा रही है। ये दिन महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में जब 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जा रही है तो इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को ये मैसेज, कोट्स, विशेज भेज सकते हैं।
Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes
Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: गांधी जयंती 2 अक्टूबर को मनाई जाती है। गांधी जयंती को बापू के जन्मोत्सव के रूप में खूब धूम धाम के साथ मनाया जाता है। 2 अक्टूबर 1869 को ही मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था। उन्हें बापू, राष्ट्रपिता और महात्मा गांधी कहा जाता है। बापू अपने जीवन में अंहिंसा के उसूलों पर चलते हुए देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई थी। इस खास मौके को लेकर स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गांधी जयंती के मौके पर भारत में औपचारिक छुट्टी होती है। इस खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज भेज सकते हैं।
2 October, Gandhi Jayanti Wishes Images In Hindi
Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes, Messages, Quotes, Shayari in Hindi
1. ऐनक पहनें लाठी पकड़े चलते थे वो शान से,
जालिम कांपे थर-थर थर-थर सुनकर उनका नाम रे,
कद था उनका छोटा सा और सरपट उनकी चाल रे,
दुबले से पतले से थे वो चलते सीना तानके…
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत का सदा साथ रखना।
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे,
फिर वो आप पर हंसेंगे,
फिर वो आप से लड़ेंगे,
और तब आप जीत जाएंगे।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
6. सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी।
सांस दी हमें आजादी की,
जन जन जिसका हैं बलिहारी।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
7. खादी मेरी शान है, कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है, और हिंदुस्तान मेरी जान है।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
8. सत्य का तेल अहिंसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited