Gandhi Ji Shayari: सुना रहा हूं तुम्हें दास्तान गांधी की.., बापू की शख्सियत को सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं ये शेर, देखें महात्मा गांधी पर शायरी हिंदी में

Gandhi Ji Shayari in Hindi: महात्मा गांधी हमेशा कहा करते थे कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण तब तक नहीं हो सकता जब तक उस देश के अंतिम व्यक्ति खुश ना हो। महात्मा गांधी का जीवन ही अपने आप में एक मिसाल है।

Gandhi Ji Shayari in Hindi, Gandhi Jayanti Shayari

Mahatma Gandhi Shayari, Poetry, Poem in Hindi, Gandhi Ji ke liye Shayari: महात्मा गांधी ना सिर्फ आजादी के सबसे बड़े जननायक थे बल्कि वह बेहद असरदार और लोकप्रिय समाज सुधारक भी थे। बापू ने कई सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में बड़ा योगदान दिया। महात्मा गांधी हमेशा कहा करते थे कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण तब तक नहीं हो सकता जब तक उस देश के अंतिम व्यक्ति खुश ना हो। महात्मा गांधी का जीवन ही अपने आप में एक मिसाल है। किस तरह से बापू ने सत्य और अंहिसा के मार्ग पर चलते हुए असंभव सी लग रही लड़ाइयों को जीता। ये महात्मा गांधी की शख्सियत का ही कमाल है कि कई मशहूर शायरों ने अपने नज्मों में गांधी के बलिदान को सराहा है। आइए यहां देखें महात्मा गांधी पर लिखे चंद खूबसूरत नजम:
1. 'गाँधी' हो या 'ग़ालिब' हो
ख़त्म हुआ दोनों का जश्न
आओ उन्हें अब कर दें दफ़्न
ख़त्म करो तहज़ीब की बात
बंद करो कल्चर का शोर
सत्य अहिंसा सब बकवास
हम भी क़ातिल तुम भी चोर
ख़त्म हुआ दोनों का जश्न
आओ उन्हें अब कर दें दफ़्न
वो बस्ती वो गाँव ही क्या
जिस में हरीजन हो आज़ाद
वो क़स्बा वो शहर ही क्या
जो न बने अहमदाबाद
ख़त्म हुआ दोनों का जश्न
आओ उन्हें अब कर दें दफ़्न
'गाँधी' हो या 'ग़ालिब' हो
दोनों का क्या काम यहाँ
अब के बरस भी क़त्ल हुई
एक की शिकस्ता इक की ज़बाँ
ख़त्म हुआ दोनों का जश्न
आओ उन्हें अब कर दें दफ़्न
- साहिर लुधियानवी
2. तिरे मातम में शामिल हैं ज़मीन ओ आसमाँ वाले
अहिंसा के पुजारी सोग में हैं दो जहाँ वाले
End Of Feed