Ganesh Chaturthi Dress code: बप्पा के स्वागत में करें शिल्पा-अंकिता सा साज श्रृंगार, देखें गणेश चुतर्थी के लिए शानदार लुक्स

Ganesh Chaturthi saree dress code (गणेश चुतर्थी साड़ी): गणपति बप्पा के स्वागत का मनोरम अवसर आने वाला है, बप्पा को लेने जा रहे हैं और बहुत ही प्यारा सा श्रृंगार करना है। तो शिल्पा से लेकर अंकिता तक के सूट साड़ी लुक्स बहुत ही कमाल हो सकते हैं। देखें गणेश चुतर्थी स्पेशल मराठी साड़ी और गणेश चतुर्थी के लिए ब्यूटी स्टाइलिंग टिप्स।

Ganesh chaturthi dress code, ganesh chaturthi celeb looks, shilpa shetty ankita lokhande

Ganesh chaturthi dress code bollywood celebs shilpa shetty ankita debina silk banarasi marathi saree looks

Ganesh Chaturthi dress code: अगले बरस आना है.. आना ही होगा और बस लंबे इंतजार के बाद बप्पा के स्वागत का पावन अवसर अब बस आ ही गया है। गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को ढोल ताशों के साथ नाचते गाते लेने जा रहे हैं, तो साज श्रृंगार करना तो बनता ही है। गणेश चतुर्थी पर रॉयल मराठी लुक फ्लॉन्ट करना एकदम ही बेहतरीन हो सकता है। अगर आप भी इस सवाल को लेकर दुविधा में हैं कि, गणेश चतुर्थी का ड्रेस कोड क्या रहेगा और इस दिन क्या पहने.. तो सेलेब्स स्टाइल की सिल्क बनारसी सूट साड़ियां खूब खिलेंगी। देखें गणेश चतुर्थी के लिए शिल्पा, श्रद्धा, अंकिता के शानदार लुक्स।

गणेश चतुर्थी पर क्या पहने, Ganesh Chaturthi dress code saree looks

पेस्टल साड़ी लुक्स

गणेश चतुर्थी पर सोनाली बेंद्रे जैसी पेस्टल रंग की साड़ियां भी खूब अच्छी लगेगी। आप ट्रेडिशनल मराठी स्टाइल में या फिर स्टाइलिश मॉडर्न अंदाज में भी साड़ी ड्रेप कर सकती हैं। नथ पहन आपका गणेश चतुर्थी का लुक और हसीन हो जाएगा।

सूट साड़ी लुक

टाय एंड डाय लहरिया पैटर्न का ये सूट साड़ी लुक भी गणेश चतुर्थी पर कुछ कम नहीं लगेगा। शिल्पा जैसे आप सिंपल सी सलवार कुर्ती पर साड़ी स्टाइल में दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। हैदराबादी खड़ा दुपट्टा स्टाइल में भी साड़ी पहनी जा सकती है।

सिल्क साड़ी

क्लासिक मराठी बॉर्डर वाली श्रद्धा कपूर जैसी सिल्क की साड़ियां तो गणेश चतुर्थी के लिए एकदम ही परफेक्ट है। त्योहार पर आप इसे प्लीट्स या ओपन पल्ला दोनों ही तरह से पहन सकती हैं। मराठी नथ और गजरा बन भी इस लुक में चार चांद लगा देगा।

सिंपल लुक

अंकिता जैसा सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर मराठी लुक गणेश चतुर्थी पर बेहतरीन लगेगा। आप सिल्क से लेकर बनारसी, शिफॉन, ऑर्गेंजा की साड़ियों को अलग अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।

गोटा पत्ती सूट

देबिना बैनर्जी जैसा ऑम्ब्रे शेड का डीप वी नेक और हल्के गोटा पत्ती वर्क का सूट बहुत ही प्यारा लगेगा। देबिना जैसे आप भी इस लुक के साथ लंबी इयररिंग्स फ्लॉन्ट कर सकती हैं। हालांकि चोकर और नथ, मांग टीका वाली ज्वेलरी भी सूट के साथ अच्छी लगेगी।

चिकनकारी और सिल्क सूट

एलिगेंट लुक के लिए गणेश चतुर्थी पर भूमि जैसा पेस्टल शेड का सिल्क बनारसी सूट या फिर निया जैसी चिकनकारी कंट्रास्टिंग सलवार कुर्ती भी लाजवाब लगेगी। गणेश चतुर्थी के ड्रेस कोड की बात करें तो, मॉडर्न और ट्रेडिशनल के मिश्रण वाली साड़ियां तो सूट खूब अच्छे लगते हैं। आमतौर पर गणेश चतुर्थी पर सिल्क की साड़ियां, पैठनी साड़ियां, बनारसी साड़ी और जरी के बॉर्डर वाली साड़ियां पहनी जाती है। आप इन साड़ियों और सूट को गजरा, नथ, गोल्डन चोकर और छोटी झुमकियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited