Ganesh Chaturthi Dress code: बप्पा के स्वागत में करें शिल्पा-अंकिता सा साज श्रृंगार, देखें गणेश चुतर्थी के लिए शानदार लुक्स

Ganesh Chaturthi saree dress code (गणेश चुतर्थी साड़ी): गणपति बप्पा के स्वागत का मनोरम अवसर आने वाला है, बप्पा को लेने जा रहे हैं और बहुत ही प्यारा सा श्रृंगार करना है। तो शिल्पा से लेकर अंकिता तक के सूट साड़ी लुक्स बहुत ही कमाल हो सकते हैं। देखें गणेश चुतर्थी स्पेशल मराठी साड़ी और गणेश चतुर्थी के लिए ब्यूटी स्टाइलिंग टिप्स।

Ganesh chaturthi dress code bollywood celebs shilpa shetty ankita debina silk banarasi marathi saree looks

Ganesh Chaturthi dress code: अगले बरस आना है.. आना ही होगा और बस लंबे इंतजार के बाद बप्पा के स्वागत का पावन अवसर अब बस आ ही गया है। गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को ढोल ताशों के साथ नाचते गाते लेने जा रहे हैं, तो साज श्रृंगार करना तो बनता ही है। गणेश चतुर्थी पर रॉयल मराठी लुक फ्लॉन्ट करना एकदम ही बेहतरीन हो सकता है। अगर आप भी इस सवाल को लेकर दुविधा में हैं कि, गणेश चतुर्थी का ड्रेस कोड क्या रहेगा और इस दिन क्या पहने.. तो सेलेब्स स्टाइल की सिल्क बनारसी सूट साड़ियां खूब खिलेंगी। देखें गणेश चतुर्थी के लिए शिल्पा, श्रद्धा, अंकिता के शानदार लुक्स।

गणेश चतुर्थी पर क्या पहने, Ganesh Chaturthi dress code saree looks

पेस्टल साड़ी लुक्स

Sonali Bendre

गणेश चतुर्थी पर सोनाली बेंद्रे जैसी पेस्टल रंग की साड़ियां भी खूब अच्छी लगेगी। आप ट्रेडिशनल मराठी स्टाइल में या फिर स्टाइलिश मॉडर्न अंदाज में भी साड़ी ड्रेप कर सकती हैं। नथ पहन आपका गणेश चतुर्थी का लुक और हसीन हो जाएगा।

सूट साड़ी लुक

Shilpa Shetty

टाय एंड डाय लहरिया पैटर्न का ये सूट साड़ी लुक भी गणेश चतुर्थी पर कुछ कम नहीं लगेगा। शिल्पा जैसे आप सिंपल सी सलवार कुर्ती पर साड़ी स्टाइल में दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। हैदराबादी खड़ा दुपट्टा स्टाइल में भी साड़ी पहनी जा सकती है।

End Of Feed