Ganesh Chaturthi Modak recipe: चुटकियों में बन जाएंगे गणेश चतुर्थी के लिए स्वादिष्ट मोदक, नोट करें ये आसान रेसिपी

Modak recipe in hindi (मोदक रेसिपी): गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार आने वाला है, बप्पा के भव्य स्वागत की तैयारी चारों ओर जोरों शोरों से चल रही है। 19 सितंबर को मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी पर गणेश जी के प्रिय मोदक का भोग जबरदस्त रहेगा। यहां देखें मोदक कैसे बनाते हैं और मोदक लड्डू की आसान रेसिपी क्या है।

Ganesh chaturthi modak recipe in hindi ukadiche modak mould sweet dumpling modak kaise banaye

Ganesh Chaturthi Modak Recipe in Hindi: अगले बरस आना है, आना ही होगा.. अपने भक्तों के दिल की बात बप्पा ने सुन ही ली है। गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार इस साल 19 सितंबर की तारीख से शुरू हो रहा है। त्योहार की खुशी में गणपति जी के पसंदीदा मोदक का प्रसाद लगाना एकदम जबरदस्त हो सकता है। बाजार में आपको स्टीम्ड से लेकर फ्राइड, चॉकलेट वाले, ड्राई फ्रूट वाले सभी प्रकार के मोदक मिल जाएंगे। लेकिन गन्नू बप्पा के लिए खुद घर पर अपने हाथों से स्वादिष्ट मोदक बनाने का मन है, तो ये रही मोदक बनाने की बढ़िया रेसिपी। जिसको फॉलो कर आप बहुत ही बढ़िया मोदक तैयार कर सकते हैं।

मोदक रेसिपी, Modak Recipe in Hindi

सामग्री

मोदक की फिलिंग के लिए
  • एक कप नारियल का चुरा
  • एक कप गुड़
  • एक चुटकी जायफल
  • एक चुटकी केसर
End Of Feed