Ganesh Chaturthi Modak recipe: चुटकियों में बन जाएंगे गणेश चतुर्थी के लिए स्वादिष्ट मोदक, नोट करें ये आसान रेसिपी
Modak recipe in hindi (मोदक रेसिपी): गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार आने वाला है, बप्पा के भव्य स्वागत की तैयारी चारों ओर जोरों शोरों से चल रही है। 19 सितंबर को मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी पर गणेश जी के प्रिय मोदक का भोग जबरदस्त रहेगा। यहां देखें मोदक कैसे बनाते हैं और मोदक लड्डू की आसान रेसिपी क्या है।
Ganesh chaturthi modak recipe in hindi ukadiche modak mould sweet dumpling modak kaise banaye
Ganesh Chaturthi Modak Recipe in Hindi: अगले बरस आना है, आना ही होगा.. अपने भक्तों के दिल की बात बप्पा ने सुन ही ली है। गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार इस साल 19 सितंबर की तारीख से शुरू हो रहा है। त्योहार की खुशी में गणपति जी के पसंदीदा मोदक का प्रसाद लगाना एकदम जबरदस्त हो सकता है। बाजार में आपको स्टीम्ड से लेकर फ्राइड, चॉकलेट वाले, ड्राई फ्रूट वाले सभी प्रकार के मोदक मिल जाएंगे। लेकिन गन्नू बप्पा के लिए खुद घर पर अपने हाथों से स्वादिष्ट मोदक बनाने का मन है, तो ये रही मोदक बनाने की बढ़िया रेसिपी। जिसको फॉलो कर आप बहुत ही बढ़िया मोदक तैयार कर सकते हैं।
मोदक रेसिपी, Modak Recipe in Hindi
सामग्री
मोदक की फिलिंग के लिए
- एक कप नारियल का चुरा
- एक कप गुड़
- एक चुटकी जायफल
- एक चुटकी केसर
मोदक बनाने के लिए
- एक कप पानी
- दो चम्मच घी
- एक कप चावल का आटा
मोदक कैसे बनाते हैं- गणेश चतुर्थी पर स्पेशल मोदक बनाने हैं, तो सबसे पहलेआपको मोदक की फिलिंग तैयार करनी होगी।
- सबसे पहले आपको एक पैन में कद्दूकस किया हुआ नारियल और गुड़ ड़ालकर उसे आंच पर करीब पांच मिनट के लिए चला लेना होगा।
- एक बार जब नारियल और गुड़ अच्छे से मिक्स हो जाए, तब आपको उसमें जायफल और केसर भी ड़ाल लेना होगा।
- अगले और पांच मिनट तक के लिए लगातार इस मिश्रण को चला लें और फिर कुछ देर के लिए साइड में ठंडा होने के लिए रख दें।
- फिर एक बार जब मोदक की फिलिंग तैयार हो जाएगी। तब आपको एक गहरे बर्तन में पानी और घी ड़ालकर उन्हें उबाल लेना है। और साथ ही उसमें नमक और चावल का आटा भी ड़ाल लेना है।
- इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करने के बाद कुछ देर के लिए अच्छे से ढककर पकने के लिए छोड़ दें। जब आपको मोदक का आटा आधा रह जाए तब एक स्टील की कटोरी लेकर उसपर थोड़ा सा घी लगा लें।
- हल्के गर्म गूंथे हुए आटे को और अच्छे से गूंथ लें और इसकी गोल गोल छोटी लोई बनाकर उन्हें हलका या दबा लें।
- अब इसके बीच में नारियल वाली फिलिंग ड़ालकर आस पास से चारों किनारे जोड़कर मोदक को फूल का आकार देकर बंद कर दें।
और बस आखिर में आपको एक सूती कपड़ा लेना है, और उसमें करीब 10 से 15 मिनट के लिए मोदक को भांप में पका लेना है। बस आपको स्वादिष्ट मीठे मीठे और टेस्टी मोदक बनकर तैयार हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर बेशक ही बप्पा के साथ साथ आपके घर के सदस्यों को भी ये मोदक खूब पसंद आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited