Ganesh Visarjan 2024 Quotes: अगले बरस आना ही होगा.. शानदार अंदाज में कहें बप्पा को अलविदा, देखें गणेश विसर्जन कोट्स, शायरी
Ganesh Visarjan 2024 Quotes (गणेश विसर्जन 2024 कोट्स): 10 दिन के जश्न के बाद अब बप्पा को अलविदा कहने का वक्त आ गया है, गणपति विसर्जन के मौके पर यहां देखें कोट्स, शायरी, विशेज। जिनके माध्यम से आप बप्पा को भव्य अंदाज में विदा दे सकते हैं, तो अपने अपनों को गणेश जी का आशीर्वाद दिला सकते हैं।
Ganesh Visarjan 2024 quotes in hindi
Ganesh Visarjan 2024 Quotes (गणेश विसर्जन 2024 कोट्स): गणपति बप्पा का 10 दिन पूजन अर्चन करने के बाद अब पार्वती पुत्र को विदा करने की बेला आ गई है। देश भर में ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा को विदा किया जाता है और उनसे अगले साल वापस आने की गुहार लगाई जाती है। ऐसे में गणेश विसर्जन 2024 के पलों को अपने अपनों के लिए और खास बनाना है, तो आप भी सबके साथ विसर्जन तो अनंत चतुर्दशी से जुड़ी ये कोट्स, विशेज, शायरी एकदम बेहतरीन हो सकती है। जिसके माध्यम से आप सबके साथ बप्पा का आशीर्वाद पा सकते हैं और गणेश विसर्जन के जश्न में चार चांद लगा सकते हैं। देखें गणपति विसर्जन कोट्स, शायरी, विदेश, गणेश वंदना तो गणपति बप्पा मोरया फोटो।
गणेश विसर्जन 2024, Ganesh Visarjan 2024 Quotes in Hindi
1. मेरे गन्नू भईया जा रहे हैं
लोगों के शुभ संदेश आ रहे हैं
जिसे भी करना हो बैर वो रहे दूर
बप्पा को अपने घर से भेजने को हम हैं मजबूर
पर जल्दी ही आएंगे बप्पा वापस हमारे पास
हमारे दिल में हैं यही आस
2. गणपति की जय जयकार
आ गया है विसर्जन का त्योहार
बिना सोचे ना करें किसी से बुरा व्यवहार
क्योंकि गुस्से से जीत नहीं होती, होती है सिर्फ हार
Ganpati visarjan ki Shubhkamnayein
3. हे विघ्नहर्ता मेरी तुमसे है यही कामना
इस मैसेज को पढ़ने वाले को देना मेरी शुभकामना
उसकी जिंदगी में उसे मिले सफलता अपार
दुख से कभी ना हो उसका साक्षात्कार
कर दो पूरी मेरी ये मुराद
क्योंकि मैं उसे करता हूं हमेशा याद
Ganesh Visarjan Ki Badhai
4. गणपति बप्पा के जाने पर सूना हो जाएगा आंगन,
लेकिन फिर भी खुशी से झूम रहा है तन-मन,
बप्पा जाने वाले हैं अपने घर
चलो नाचते-गाते हुए विदा करें बप्पा को
हमारी तरफ से त्योहार की शुभकामनाएं हैं आपको
5. देखेंगी तेरी राहे, प्यासी प्यासी निगाहे
तो मान ले, तू मान भी ले तू कहना मेरा
लौट के तुझे आना है,सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे, चैन तब हमको पाना है
6. सुना है आपके घर में गणपति आए थे?
अपने साथ आशीर्वाद और समृद्धि लेकर आए थे,
उनके आने पर आपने गीत भी गाए थे,
गुड़ की मिठाई और मोदक भी लाए थे,
अब आ गया है उन्हें विदा करने वा समय,
क्यों ना साथ मिलकर इस त्योहार को मनाएं आनंदमय,
गणपति बप्पा मोरिया
7. तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है, आना ही होगा
मोरया मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया, मोरया मोरया रे
8. रिद्धी-सिद्धी के साथ गणपति चले अपने निवास
उनके आने से हुआ था हर्षोल्लास
अब जाने पर भी खुशी से उन्हें विदा करने का कर रहे हैं प्रयास
बप्पा के आगमन को अब फिर जाएंगी आंखे तरस
आपके लिए शुभ हो आने वाला बरस
9. बप्पा के जाने के मौके पर क्यों ना हम खुशियां मनाएं
गणपति विसर्जन के मौके पर आपको और आपके परिवार को मेरी ओर से शुभकामनाएं
Happy Ganpati Visarjan 2024!
10. अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति के मूषक के कान में कह दें अपनी मनोकामना
पूरी होगी आपकी हर इच्छा, जैसे ही वाहन से होगा गणपति का सामना
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design LIVE: शुभ सकट चौथ के दिन हथेली पर रचाएं ऐसी सुंदर मेहंदी, अनोखे पैटर्न खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद, देखें गणेश जी की मेहंदी, Front, Back Hand Mehndi Designs और Photo
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design Live: सकट चौथ की इन खूबसूरत रंगोली से सजाएं घर का आंगन, आपके संतान पर बरसेगी बप्पा की कृपा, देखें सकट चौथ की रंगोली के Simple, Easy Designs
क्या होता है बॉयसोबर होना? रिलेशनशिप में Boysober क्यों चुन रहे युवा, क्या हैं बॉयसोबर के फायदे और नुकसान
पैरों पर जमी गंदगी बन न जाए शर्मिंदगी का कारण, इन घरेलू नुस्खे से करें Feet की सफाई
Dushyant Kumar Shayari: हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए.., आज भी रग़ों में जोश भर देंगी दुष्यंत कुमार की ये बेहतरीन नज्में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited