Gangaur Ki Shubhkamnaye: अखंड सुहाग का त्योहार गणगौर पूजा व्रत आज- देखें गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं, मैसेज, शायरी, बधाई संदेश

Gangaur 2024 Wishes, Quotes: इस साल गणगौर का त्योहार आज यानी 11 अप्रैल को मनाया जा रहा है। गणगौर शब्द गण और गौर से बना है, जहां गण का अर्थ शिव और गौर का अर्थ पार्वती है। ऐसे में गणगौर की बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश, मैसेज, बधाई संदेश, विशेज आदि।

Gangaur Wishes, Quotes in Hindi

Gangaur 2024 Wishes, Quotes: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर पूजा का व्रत रखा जाता है। यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे गणगौर तीज के नाम से भी जाना जाता हैं। गणगौर का व्रत सुहागन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना के लिए रखा जाता है। इस साल गणगौर पूजा 11 अप्रैल, यानी आज मनाया जा रहा है। गणगौर शब्द गण और गौर से बना है, जहां गण का अर्थ शिव और गौर का अर्थ पार्वती है। मान्यता है इस दिन माता पार्वती ने भगवान शंकर से सौभाग्यवती रहने का वरदान प्राप्त किया था तथा पार्वती ने अन्य स्त्रियों को सौभाग्यवती रहने का वरदान दिया था। तभी से ये व्रत रखा जानेगा। गणगौर व्रत के मौके पर सुहागन महिलाएं अपनी सहेलियों और करीबियों को बधाई संदेश भी भेजती हैं। अगर आप भी अपनों को गणगौर व्रत कीबधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Gangaur Wishes, Quotes in Hindi

1. आस्था, प्रेम और पारिवारिक सौहार्द के प्रतीक त्योहार

गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं

End Of Feed