Gantantra Diwas par shayari: शायराना अंदाज में करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई, देखें हिंदी में देशभक्ति शायरी
Gantantra Diwas par shayari (गणतंत्र दिवस की शायरी): 26 जनवरी का दिन हर भारतवासी के लिए बड़ा ही खास होता है। आज के इस खास दिन आप अपनों को शायराना अंदाज में ढेर सारी बधाई भेज सकते हैं। यहां देखें गणतंत्र दिवस पर शायरी, रिपब्लिक डे की शायरी।
republic day 2024 hindi shayari poems for students
गणतंत्र दिवस की शायरी इन हिंदी, Republic Day Shayari Gantantra Diwas par shayari
1) सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!
2) दें सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है।
3) वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
4) ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
5) ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है।
6) देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
7) ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!
8) दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
9) भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ।
10) हर एक दिल में हिंदुस्तान है
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान
भारत मां के बेटे हैं हम
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. संस्कृत में देखें गीता का सार, अपनों को भेजें गीता जयंती के शुभकामना संदेश और कोट्स इन संस्कृत
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती पर दोस्तों को दें गीता का ज्ञान, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और शायरी हिंदी में
Hair Care Tips: बालों के लिए किसी जड़ी बूटी से कम नहीं आंवला, काले, घने बालों के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
Side Effects of Alor Vera Gel: फायदे की जगह स्किन को हो सकता है बड़ा नुकसान, जान लें एलोवेरा जेल के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स
मलाई में मिलाकर लगाएं ये चीजें, चेहरा का रूखापन होगा दूर, लौटेगा खोया निखार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited