Gantantra Diwas par shayari: शायराना अंदाज में करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई, देखें हिंदी में देशभक्ति शायरी
Gantantra Diwas par shayari (गणतंत्र दिवस की शायरी): 26 जनवरी का दिन हर भारतवासी के लिए बड़ा ही खास होता है। आज के इस खास दिन आप अपनों को शायराना अंदाज में ढेर सारी बधाई भेज सकते हैं। यहां देखें गणतंत्र दिवस पर शायरी, रिपब्लिक डे की शायरी।
republic day 2024 hindi shayari poems for students
Gantantra Diwas par shayari (गणतंत्र दिवस की शायरी): 26 जनवरी (26 January) के दिन को भारत में राष्ट्रीय त्योहार के तौर पर भारतीय बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। आज 26 जनवरी है, जो गणतंत्र दिवस (Republic Day) के तौर पर आजाद भारत के गौरवशाली इतिहास का बड़ा प्रतीक है। 75 साल पहले 26 जनवरी को ही भारत का संविधान लागू हुआ था और उसी खुशी में हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। अगर आप भी इस दिन कुछ खास करना चाहते हैं, तो अपनों को इस दिन की बधाई देने से बेहतर क्या होगा। देखें शायराना अंदाज में गणतंत्र दिवस के बधाई संदेश, गणतंत्र दिवस की शायरी, हिंदी में रिपब्लिक डे शायरी।संबंधित खबरें
गणतंत्र दिवस की शायरी इन हिंदी, Republic Day Shayari Gantantra Diwas par shayari
1) सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,संबंधित खबरें
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,संबंधित खबरें
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,संबंधित खबरें
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!संबंधित खबरें
2) दें सलामी इस तिरंगे कोसंबंधित खबरें
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है।
Happy Republic Day
3) वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,संबंधित खबरें
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,संबंधित खबरें
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।संबंधित खबरें
4) ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारासंबंधित खबरें
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारासंबंधित खबरें
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाएसंबंधित खबरें
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…संबंधित खबरें
75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएंसंबंधित खबरें
Gantantra diwas Shayari in hindi
5) ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है।
6) देशभक्तों से ही देश की शान हैसंबंधित खबरें
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Republic Day Shayari
7) ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,संबंधित खबरें
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,संबंधित खबरें
मेरी जान तिरंगा है!
गणतंत्र दिवस की बधाई!
8) दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़तसंबंधित खबरें
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।संबंधित खबरें
गणतंत्र दिवस की बधाई!
Gantantra Diwas Par shayari
9) भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओसंबंधित खबरें
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ।संबंधित खबरें
10) हर एक दिल में हिंदुस्तान हैसंबंधित खबरें
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान
भारत मां के बेटे हैं हम
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited